दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बैड बॉय बिलियनायर्स प्रिव्यू: मेहुल चोकसी की मांग पर आज HC करेगा सुनवाई - preview bad boys billionaires web series

दिल्ली हाईकोर्ट आज पंजाब नेशनल बैंक घोटाला के आरोपी मेहुल चोकसी की नेटफ्लिक्स पर आनेवाली वेब सीरीज बैड बॉय बिलियनायर्स की प्रिव्यू की मांग करने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा.

HC will do hearing on mehul choksi plea to preview bad boys billionaires web series
HC मेहुल चोकसी की मांग पर आज करेगा सुनवाई

By

Published : Sep 23, 2020, 9:27 AM IST

नई दिल्ली: आज पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले के आरोपी मेहुल चोकसी की नेटफ्लिक्स पर आनेवाली वेब सीरीज बैड बॉय बिलियनायर्स की प्रिव्यू की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. नेटफ्लिक्स ने अपने हलफनामे में कहा कि मई 2019 में इस वेब सीरिज के लिए मेहुल चोकसी का इंटरव्यू किया गया था. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी.

HC मेहुल चोकसी की बैड बॉय बिलियनायर्स प्रिव्यू करने वाली मांग पर आज करेगा सुनवाई

7 सितंबर को जारी किया था नोटिस


पिछले 22 सितंबर को नेटफ्लिक्स ने हाईकोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में कहा है कि इस सीरीज से उनके मुकदमे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले का आरोपी है. मेहुल ने बैड बॉय बिलियनायर्स के प्रिव्यू की मांग की है. पिछले 7 सितंबर को कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए नेटफ्लिक्स और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था.

रेगुलेट करने के लिए कानून नहीं


इसके पहले हाईकोर्ट की सिंगल बेंच मेहुल चोकसी की याचिका खारिज कर चुका है. पिछले 28 अगस्त को हाईकोर्ट ने मेहुल चोकसी की याचिका खारिज कर दिया था. जस्टिस नवीन चावला की बेंच ने कहा था कि इस मामले में दीवानी केस दायर किया जाना चाहिए क्योंकि इसमें निजी अधिकारों के उल्लंघन का मामला है. सिंगल बेंच ने वेब सीरिज के प्रिव्यू की भी इजाजत नहीं दी थी. सिंगल बेंच ने कहा था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट को रेगुलेट करने के लिए कोई कानून नहीं है. सिंगल बेंच ने ऐसी ही एक याचिका पर हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच के फैसले का हवाला दिया था. सुनवाई के दौरान मेहुल चोकसी की ओर से वकील विजय अग्रवाल ने कोर्ट से कहा था कि वे इस वेब सीरिज पर रोक की मांग नहीं कर रहे हैं, बल्कि इसका प्रिव्यू देखना चाहते हैं.

दो मिनट के क्लिप में मेहुल चोकसी का जिक्र


नेटफ्लिक्स की ओर से वरिष्ठ वकील नीरज किशन कौल ने कहा कि वेब सीरिज में दो मिनट की एक क्लिप है, जिसमें मेहुल चोकसी का जिक्र है. उन्होंने कहा था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट के लिए कोई रेगुलेशन नहीं है. नेटफ्लिक्स ने वेब सीरिज बैड बॉय बिलियनायर्स का जो पोस्टर जारी किया है उसमें मेहुल चोकसी के भतीजे नीरव मोदी, सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय, विजय माल्या, और सत्यम कंप्युटर के रामलिंगा राजू को दिखाया गया है. नेटफ्लिक्स ने इस वेब सीरिज के बारे में कहा है कि ये एक खोजी वेब सीरिज है जिसमें भारत की कुख्यात हस्तियों के लालच, फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार का खुलासा किया गया है. ये वेब सीरिज 2 सितंबर को जारी किया जाएगा.

13,500 करोड़ के लोन फ्रॉड का आरोप


मेहुल चोकसी गीतांजलि जेम्स का प्रमोटर है. मेहुल चोकसी और नीरव मोदी पर पीएनबी के साथ 13,500 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड का आरोप है. मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और उनकी पत्नी अमी भारत छोड़कर फरार हो चुके हैं. ईडी ने मेहुल चौकसी, अमी मोदी और नीरव मोदी पर साजिश रचने और मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details