नई दिल्ली:जेएनयू छात्रसंघ चुनाव की आखिरी राउंड की मतगणना रोक दी गई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनावी नतीजों पर 17 सितंबर तक रोक लगा दी है.
JNU छात्रसंघ चुनाव: 17 सितंबर के बाद घोषित किए जाएंगे परिणाम
JNU में छात्रसंघ चुनाव की आखिरी राउंड की मतगणना पर दिल्ली HC ने रोक लगा दी है. परिणामों को अदालत में जमा किया जाएगा.
शनिवार दोपहर से शुरू हुई मतगणना रविवार शाम तक की गई. कुल 5762 वोटों में से 5050 वोटों की गिनती ही की गई, जिसमें 712 वोटों की गिनती नहीं की गई है. जो कि कोर्ट के आदेश के बाद की जाएगी और जो परिणाम है वह भी 17 सितंबर के बाद घोषित किए जाएंगे.
कोर्ट के आदेश के बाद ही जारी होगा रिजल्ट
प्रशासन के मुताबिक परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे परिणामों को अदालत में जमा किया जाएगा और दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही उन्हें जारी किया जाएगा. इसके साथ ही मतगणना के दौरान रुझानों में लेफ्ट यूनिटी के सभी उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए थे. वहीं ABVP दूसरे नंबर पर चल रही थी. हालांकि तस्वीरें नतीजों के बाद ही साफ होंगे.