दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बैड बॉय बिलियनेयर्स: मेहुल चोकसी की प्रिव्यू की मांग पर आज HC की सुनवाई - mehul choksi demand

पीएनबी घोटाला मामले के आरोपी और हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरीज बैड बॉय बिलियनेयर्स की प्रिव्यू की मांग करने वाली याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा.

HC hearing today on mehul choksi demand to preview Bad Boy Billionaire
वेब सीरिज की प्रिव्यू मांग पर आज HC करेगा सुनवाई

By

Published : Sep 7, 2020, 10:39 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच आज पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले के आरोपी और हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरिज बैड बॉय बिलियनेयर्स की प्रिव्यू की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी. इसके पहले हाईकोर्ट की सिंगल बेंच मेहुल चोकसी की याचिका खारिज कर चुका है.

वेब सीरिज की प्रिव्यू मांग पर आज HC करेगा सुनवाई

OTT प्लेटफॉर्म के कंटेंट को रेगुलेट करने के लिए नहीं कानून


पिछले 28 अगस्त को हाईकोर्ट ने मेहुल चोकसी की याचिका को खारिज कर दिया था. जस्टिस नवीन चावला की बेंच ने कहा था कि इस मामले में दीवानी केस दायर किया जाना चाहिए क्योंकि इसमें निजी अधिकारों के उल्लंघन का मामला है. सिंगल बेंच ने वेब सीरिज के प्रिव्यू की भी इजाजत नहीं दी थी.

सिंगल बेंच ने कहा था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट को रेगुलेट करने के लिए कोई कानून नहीं है. सिंगल बेंच ने ऐसी ही एक याचिका पर हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच के फैसले का हवाला दिया था. सुनवाई के दौरान मेहुल चोकसी की ओर से वकील विजय अग्रवाल ने कोर्ट से कहा था कि वे इस वेब सीरिज पर रोक की मांग नहीं कर रहे हैं बल्कि इसका प्रिव्यू देखना चाहते हैं.

2 मिनट के क्लिप में मेहुल चोकसी का जिक्र


नेटफ्लिक्स की ओर से वरिष्ठ वकील नीरज किशन कौल ने कहा था कि वेब सीरिज में दो मिनट की एक क्लिप है, जिसमें मेहुल चोकसी का जिक्र है. उन्होंने कहा था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट के लिए कोई रेगुलेशन नहीं है. नेटफ्लिक्स ने वेब सीरिज बैड बॉय बिलियनेयर्स का जो पोस्टर जारी किया है.

पोस्टर में मेहुल चोकसी के भतीजे नीरव मोदी, सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय, विजय माल्या, और सत्यम कंप्युटर के रामलिंगा राजू को दिखाया गया है. नेटफ्लिक्स ने इस वेब सीरिज के बारे में कहा है कि ये एक खोजी वेब सीरीज है, जिसमें भारत की कुख्यात हस्तियों के लालच, फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार का खुलासा किया गया है. ये वेब सीरीज 2 सितंबर को जारी की जानी थी.

13,500 करोड़ के लोन फ्रॉड का आरोप


मेहुल चोकसी गीतांजलि जेम्स का प्रमोटर है. मेहुल चोकसी और नीरव मोदी पर पीएनबी के साथ 13,500 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड का आरोप है. मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और उनकी पत्नी अमी भारत छोड़कर फरार हो चुके हैं. ईडी ने मेहुल चौकसी, अमी मोदी और नीरव मोदी पर साजिश रचने और मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details