दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

80 फीसदी ICU बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने पर दायर याचिका, टली सुनवाई - दिल्ली कोरोना आईसीयू बेड्स

दिल्ली में निजी अस्पतालों में 80 फीसदी आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए अरक्षित रखने के आदेश के खिलाफ याचिका दायर हुई थी. इस याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने टाल दिया है. अगली सुनवाई 24 दिसंबर को होगी.

petition filed against keeping 80 percent icu beds for covid patients
कोरोना बेड्स अरक्षित रखने वाली याचिका

By

Published : Dec 23, 2020, 7:53 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली हाईकोर्ट ने निजी अस्पतालों में 80 फीसदी आईसीयू बेड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित रखने के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टाल दी है. हाईकोर्ट को ये बताया गया कि दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित बेडों की संख्या कम करने और गैर-कोरोना मरीजों का इलाज शुरू करने के लिए कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी आज ही रिपोर्ट देने वाली है. उसके बाद जस्टिस नवीन चावला की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई कल यानि 24 दिसंबर तक के लिए टाल दी है.

आईसीयू बेड कम करने पर रिपोर्ट देगी कमेटी

सुनवाई के दौरान निजी अस्पतालों की ओर से वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित बेडों की संख्या कम करने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी आज ही रिपोर्ट देने वाली है. मनिंदर सिंह ने कहा कि एक के बाद दूसरी कमेटियां बनाई जा रही हैं. वे निजी अस्पतालों के ऊपर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के वायरस का भारत में कोई प्रभाव नहीं है. वे इसमें देरी करना चाहते हैं.

रिपोर्ट पेश करने का निर्देश

दिल्ली सरकार की ओर से वकील संजय घोष ने कहा कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में शामिल विशेषज्ञों ने नए वायरस पर चर्चा की. विशेषज्ञों ने कहा कि इस वायरस के प्रभाव को मॉनिटर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने जो अस्पतालों में आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए कम करने के लिए जो कमेटी बनाई है, वो कमेटी आज रिपोर्ट देगी. उसके बाद कोर्ट ने सुनवाई को कल तक के लिए टाल दिया है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को कमेटी की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया.

नॉन-कोविड मरीजों के लिए नहीं बेड

दिल्ली सरकार की दलील का अस्पतालों की ओर से पेश वकील मनिंदर सिंह ने दिल्ली सरकार से कहा था कि आप कभी भी जहांगीरी फरमान जारी कर देते हैं. उन्होंने कहा था कि कोर्ट इस मामले में दो बार सुनवाई स्थगित की है. दिल्ली सरकार हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर सुनवाई टालना चाहती है. मनिंदर सिंह ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि आप खुद का इंफ्रास्ट्रक्चर क्यों नहीं मजबूत कर रहे हैं. आप कोरोना के नाम पर हर चीज का राष्ट्रीयकरण करना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि इस पर जल्द फैसला हो. क्या ये दलील सही है कि मरीज निजी अस्पताल को प्राथमिकता देते हैं इसलिए वे राष्ट्रीयकरण जारी रखेंगे. मरीज सरकारी अस्पताल को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं. गैर-कोरोना मरीजों के लिए कोई बेड नहीं मिल रहा है.

सिंगल बेंच के फैसले पर लगी थी रोक

पिछले 9 दिसंबर को हाईकोर्ट ने कहा था कि अगर निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित 50 फीसदी से ज्यादा आईसीयू बेड खाली पड़े हैं तो कोरोना मरीजों के लिए 80 फीसदी आईसीयू बेड आरक्षित रखे जाने से जुड़े फैसले पर तुरंत और दोबारा विचार करने की जरूरत है. पिछले 26 नवंबर को कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति को देखते हुए डिवीजन बेंच हमारे आदेश पर रोक लगा चुकी है. हम स्थिति में सुधार के बाद ही कोई सुनवाई कर सकते हैं. पिछले 12 नवंबर को कोर्ट की डिवीजन बेंच ने दिल्ली के 33 निजी अस्पतालों में 80 फीसदी आईसीयू बेड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित रखे जाने के आदेश पर लगी रोक को हटा दिया था. सिंगल बेंच ने 22 सितंबर को दिल्ली सरकार के आदेश पर रोक लगाते हुए दिल्ली सरकार के आदेश को संविधान की धारा 21 खिलाफ बताया. सिंगल बेंच ने कहा था कि बीमारी खुद कभी आरक्षण का आधार नहीं बन सकती है.

कोरोना के मामलों को देखते हुए लगी रोक

सिंगल बेंच के इस फैसले के खिलाफ दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में याचिका दायर की है. सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को फैसला करने को कहा. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिंगल बेंच के फैसले पर रोक लगा दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details