नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दो कबड्डी खिलाड़ियों को ईरान में हो रहे जूनियर विश्व कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने की अनुमति दे दी है. ईरान में 26 फरवरी से जूनियर कबड्डी वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. इसके लिए टीम का ऐलान भी हो गया था. मगर चयन समिति ने टीम के ईरान रवाना होने से एक दिन पहले इन दो खिलाड़ियों को चोटिल बताकर टीम से बहार निकाल दिया था. इन खिलाड़ियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इनके पक्ष में फैसला सुनाया है.
हाईकोर्ट ने कहा कि विश्व कप में खेलने का अवसर एक ऐसी चीज है, जिसका हर खिलाड़ी अपने खेल करियर में इंतजार करता है. दोनों खिलाड़ी अपनी किशोरावस्था में हैं और उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए नहीं भेजने का फैसला न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरी टीम के लिए भी मनोबल गिराने वाला होगा.
जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने 17 वर्षीय रोहित कुमार और 19 वर्षीय नरेंद्र की याचिका को स्वीकार कर लिया और कबड्डी निकाय एकेएफआई (Amateur Kabaddi Federation of India) और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के ऐडमिनिस्ट्रेटर से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा. हाईकोर्ट ने कहा कि दोनों खिलाड़ी की उम्र 17 और 19 वर्ष है और वह इसके बाद इस टीम का हिस्सा नहीं बन सकते, इसलिए उनके लिए ये वर्ल्ड कप खेला और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.
इसे भी पढ़ें:Delhi LG Vs CM: केजरीवाल सरकार का अधिकारियों को निर्देश- LG से सीधे आदेश लेना बंद करें