नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है. विवाद का कारण है स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (School of International Studies) के सेकंड और थर्ड फ्लोर पर दीवारों पर लिखी जाति सूचक बातें हैं. जेएनयू परिसर की कई इमारतों की दीवारों पर लाल रंग से ब्राह्मणों कैंपस छोड़ो; ब्राह्मणों-बनियों हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं, तुम्हें बख्शा नहीं जाएगा; शाखा लौट जाओ… जैसी धमकियां लिखी गई हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गईं हैं. यह आपत्तिजनक बातें ना सिर्फ क्लास रूम के बहार दीवारों पर लिखी गई है, बल्कि कई फैकल्टी के दरवाजे पर भी लिखी गई है. हालांकि, ये स्लोगन किसने लिखा है अब तक पता नहीं चल पाया है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के अध्यक्ष रोहित कुमार का आरोप है कि इस तरह का कार्य समर्थन लेफ्ट विंग के छात्र करते हैं. वामपंथियों ने खुली सोच वाले प्रोफेसर्स को डराने के लिए उनके चैंबरों पर धमकियां लिख दी हैं.
उन्होंने कहा कि एबीवीपी इसकी कड़ी निंदा करती है. हमारा मानना है कि अकादमिक जगहों का इस्तेमाल वाद-विवाद और चर्चा के लिए होना चाहिए, न कि समाज और छात्रों के समुदाय में जहर घोलने के लिए. कम्युनिस्टों ने जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीजभवन की दीवारों पर गालियां लिख दी हैं.