नई दिल्लीः हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. वे सांसद खेल महोत्सव में शामिल होने पहुंची थी. इस दौरान सपना चौधरी ने खिलाड़ियों को गीत गाकर भी सुनाए. इधर कार्यक्रम में सपना चौधरी के आने की खबर पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे.
सिंगर सपना चौधरी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल, सांसद खेल महोत्सव में सुनाया गीत - delhi news
हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी नंदनगरी के सांसद खेल महोत्सव में शामिल हुईं. इस दौरान सिंगर ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.
हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी नंदनगरी के सांसद खेल महोत्सव में शामिल हुईं
ये भी पढ़ें-नंदनगरी : सांसद खेल महोत्सव में पहुंचे दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर
उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी डिस्ट्रिक्ट पार्क में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हुआ. इसमें हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी शामिल हुईं. इस दौरान हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी का कहना था कि उत्तर पूर्वी दिल्ली का नंदनगरी इलाका अति पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है और सांसद मनोज तिवारी की ओर से गली गली से खेल की प्रतिभाओं की पहचान कर और उन्हें अच्छे मुकाम तक पहुंचाना यह एक महत्वपूर्ण कदम है.इस दौरान उन्होंने अपना एक फेवरेट सॉन्ग तेरी आंख्या का यो काजल भी गाया.