नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को अपने पोते की सगाई समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने एक हफ्ते री पैरोल दी है. कोर्ट ने चौटाला को पचास हजार रुपए के दो मुचलकों पर पैरोल दी है.
चौटाला ने अपने पोते अर्जुन चौटाला की सगाई मे शामिल होने के लिए कोर्ट से चार हफ्ते की पैरोल की मांगी थी लेकिन कोर्ट ने चौटाला को एक हफ्ते की पैरोल दी है. चौटाला के पोते अर्जुन चौटाला की सगाई 18 जुलाई को होनी है.