दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हरियाणा में लगेगा रैलियों का रैला, यहां जानें बीजेपी के स्टार प्रचारकों का शेड्यूल

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारक मैदान में उतार दिए हैं. वहीं अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा आने वाले दिनों में कई जनसभाएं और रैलियां करेंगे. जानें बीजेपी स्टार प्रचारकों का सारा शेड्यूल.

हरियाणा में लगेगा रैलियों का रैला

By

Published : Oct 13, 2019, 1:53 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह (गृह मंत्री), राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री), जेपी नड्डा (बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष) हरियाणा के दौर पर हैं. विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इन दिनों हरियाणा में चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं.

देश के गृह मंत्री अमित शाह 14 अक्टूबर को फतेहाबाद से अपने दिन की शुरुआत करेंगे. अमित शाह फतेहाबाद में टोहाना विधानसभा क्षेत्र और रतिया विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे. इस दौरान उनके साथ हरियाणा बीजेपी के कई नेता मौजूद रहेंगे. फतेहाबाद के बाद अमित शाह दोपहर तक जींद पहुंचेंगे. यहां अमित शाह नरवाना विधानसभा क्षेत्र में जनसभा कर जनसमर्थन जुटाएंगे.

अमित शाह जींद के बाद सिरसा पहुंचेंगे. यहां अमित शाह ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र और रानिया विधानसभा क्षेत्र में रैली करेंगे. अमित शाह यहां ऐलनाबाद से बीजेपी उम्मीदवार पवन बेनीवाल और रानिया से रामचंद्र कंबोज के लिए वोट की अपील करेंगे.


अमित शाह जींद जिले के बाद हिसार जिले का रुख करेंगे. यहां अमित शाह सबसे पहले नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे. इसके बाद अमित शाह हांसी और बरवाला विधानसभा क्षेत्र में रैली करेंगे.

बीजेपी के उम्मीदवार

  • नारनौंद विधानसभा- कैप्टन अभिमन्यु
  • हांसी विधानसभा- विनोद भ्याना
  • बरवाला विधानसभा- सुरेंद्र पुनिया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 13 अक्टूबर को करनाल पहुंचेंगे. राजनाथ सिंह करनाल जिले के असंध विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद राजनाथ सिंह सोनीपत जिले के राई विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. राई विधानसभा में रैली के संबोधन के बाद राजनाथ सिंह गुरुग्राम जिले की पटौदी विधानसभा में जनसभा करेंगे.

बीजेपी के उम्मीदवार

  • असंध विधानसभा- बख्शीश सिंह विर्क
  • राई विधानसभा- मोहन लाल कौशिक
  • पटौदी विधानसभा- सत्यप्रकाश जरावत

जेपी नड्डा जारी करेंगे बीजेपी का घोषणा पत्र

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष 13 अक्टूबर को चंडीगढ़ पहुंचेंगे. यहां जेपी नड्डा बीजेपी के घोषणा पत्र जारी करने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा पंचकूला जिले की पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में रैली करेंगे. यहां जेपी नड्डा पंचकूला बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details