नई दिल्लीः किसान सरकार से कृषि बिल वापस करने की मांग को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ-साथ फसलों की कटाई करने वाली कंबाइन (हार्वेस्टर) मशीन भी बॉर्डर पर ले कर आए हैं. इनका कहना है कि अभी तो एक ही मशीन यहां पर आई है, बाकी जल्द ही और भी सैकड़ों मशीने बॉर्डर पर खड़ी दिखाई देंगी, जो अभी रास्ते में है. यह सब कृषि बिल वापस लेने की मांग के चलते हो रहा है, सरकार जब भी कृषि बिल वापस लेगी आंदोलन उसके बाद ही समाप्त होगा.
आंदोलन के चलते हो रहा है नुकसान
ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर जाकर किसानों से बात की. बॉर्डर पर कंबाइन (हार्वेस्टर) मशीन लेकर आए किसान ने बताया कि यह उनकी कमाई का सीजन होता है. उत्तरी भारत में इन दिनों फसल की बुआई के बाद हरियाणा-पंजाब के किसान महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत में फसलों की कटाई के लिए जाते हैं, जहां से वह एक सीजन में लाखों रुपये की कमाई करते हैं.
इस बार कृषि बिल को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. जिसके चलते सभी किसान दिल्ली के बॉर्डर पर हैं और वह इस बार अपनी कंबाइन (हार्वेस्टर) मशीन लेकर काम करने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जा सकते. सरकार जल्द से जल्द कोई फैसला निकालें, जिससे लोगों को फायदा हो और यह आंदोलन भी जल्द से जल्द समाप्त हो जाए.