दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर का दौरा - delhi corona cases

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसी को देखते हुए दिल्ली के छतरपुर स्थित राधा स्वामी ब्यास में 10 हजार से अधिक बेड वाला कोविड केयर सेंटर बनाया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज सेंटर का दौरा करने पहुंचे.

harshvardhan inspected sardar patel covid care center
डॉ. हर्षवर्धन ने किया दौरा

By

Published : Jul 12, 2020, 4:36 PM IST

नई दिल्ली:रविवार कोदिल्ली केछतरपुर इलाके में भाटी माइंस स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास के सत्संग सेंटर में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दौरा किया. जुलाई के पहले सप्ताह से यहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसमें कोरोना के लक्षण वाले व बिना लक्षण वाले दोनों तरह के मरीजों का इलाज हो सकेगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने किया दौरा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने 10,000 बेड के सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया, यहां उन्होंने मरीजों से भी बात की. पहले भी इस सेंटर का दौरा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कर चुके हैं.

अस्पताल में है ये सुविधा

राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अनुसार, इस अस्पताल में 10000 कोविड-19 मरीजों का एक साथ इलाज हो सकेगा. यहां फिलहाल 10 हजार बेड लगाए गए हैं और 400 डॉक्टर और 800 नर्स होंगे. इस अस्पताल में कई ब्लॉक बनाए जाएंगे और हर ब्लॉक में करीब 100 बेड लगाए जाएंगे. अस्पताल का निर्माण 12 लाख 50 हजार स्क्वायर फीट एरिया में किया जा रहा है. यहां 1 हजार डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम के लोग तैनात होंगे. कुल 10 हजार बेड में से 1 हजार ऑक्सिजन वाले होंगे. गर्मी को देखते हुए 5 हजार पंखे, टॉइलट के लिए 5 हजार कमोड की व्यवस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details