नई दिल्ली: पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में अगर शुरू से ही उद्यमशीलता विकसित की जाए और उन्हें शुरू से ही इसका प्रशिक्षण दिया जाए, तो पढ़ाई पूरी करने के बाद बच्चों को नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इसी सोच के साथ दिल्ली सरकार ने साल 2016 में सरकारी स्कूलों में एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम (ईएमसी) की शुरुआत की थी. दिल्ली सरकार के स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) की सीनियर लेक्चरर डॉ. सपना यादव को ईएमसी का प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनाया गया था. डॉ. सपना यादव ने बताया कि जब उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी तो सबसे बड़ी चुनौती थी स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उद्यमशीलता का माइंडसेट विकसित करने के लिए तैयार करना. उनमें ऐसी लगन पैदा करना कि वे पूरी रूचि के साथ कार्यक्रम से जुड़ सकें.
बच्चों और शिक्षकों से ज्यादा खुद को इंवॉल्व किया:डॉ. सपना यादव ने बताया कि "स्कूली शिक्षा में यह बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट था, इसलिए इसकी भावना बच्चों को समझा पाना कठिन था. इसके लिए पहले शिक्षकों को तैयार किया गया और फिर ईएमसी की पूरी रूपरेखा तैयार की गई. इसके तहत 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया. बच्चों से नए-नए बिजनेस आइडियाज मांगे गए. शिक्षकों ने क्लास में उन्हें अपने आइडिया सबके सामने साझा करने का मौका दिया फिर उन आइडिया को आगे कैसे ले जाएंगे, इस पर मैंने और बच्चों ने खुद विमर्श किया. दूसरे चरण के तहत बच्चों को अपने-अपने क्षेत्र के सफल स्टार्टअप चलाने वाले लोगों से मिलाया गया. बच्चों ने उनके इंटरव्यू किए उनकी पूरी कहानी सुनी. सफल व्यक्तियों की कहानी सुनकर और उनके करियर में आए उतार-चढ़ाव को देखकर बच्चों को भी यह समझ आया कि कभी-कभी हमें असफलता से भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है. बच्चों के मन से असफलता का डर दूर कर उनसे निपटने का तरीका भी सीखा."