नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पीड़ित छात्रा ने मेयर डॉ शैली ओबरॉय और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से यौन शोषण की शिकायत की थी. मेयर और स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इस यौन शोषण मामले में ट्यूटर को सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी द्वारा जांच में दोषी पाया गया. इसके बाद उसे तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है.
दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम में महिलाओं का किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिला उत्पीड़न की शिकायतों पर जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. स्वामी दयानन्द अस्पताल में नर्सिंग छात्रा के साथ हुई यौन शोषण की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों, इसके लिए सजग रहने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा : शैली ओबरॉय