दिल्ली

delhi

दिल्ली एयरपोर्ट से घर के लिए रवाना होते हुए सभी मजदूरों के चेहरों पर दिखी खुशी, अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ ने कही ये बात

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 1, 2023, 9:35 AM IST

41 Workers evacuated from Silkyara Tunnel: उत्तराखंड में सिल्कयारा सुरंग से बचाए गए 41 श्रमिकों को एम्स ऋषिकेश में हुई चिकित्सकीय जांच में सभी को फिट घोषित किया गया था, जिसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई. गुरुवार को सभी श्रमिक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे अपने अपने घर के लिए निकले.

41 Workers evacuated from Silkyara Tunnel
41 Workers evacuated from Silkyara Tunnel

नई दिल्ली:उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल से रेस्कियू किए गए 41 श्रमिक गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान सभी के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. इसके बाद उनको अपने-अपने घर रवाना कर दिया गया. दरअसल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था. जांच में श्रमिकों का रक्त परीक्षण, एक्स-रे और ईसीजी रिपोर्ट सामान्य था, जिसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई थी. श्रमिकों के साथ अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स भी दिल्ली पहुंचे थे.

इन सभी श्रमिकों को देहरादून से हवाई मार्ग के रास्ते दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाया गया. सिलक्यारा टनल में लगी सभी रेस्क्यू टीमों ने बेहतरीन काम किया, जिसकी बदौलत सभी 41 मजदूर टनल से बाहर निकल सके. वहीं रेस्क्यू टीम को कई मुश्किलों से भी दो चार होना पड़ा, लेकिन टीम ने हिम्मत नहीं हारी और बुलंद हौसलों के साथ काम करते रहे और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई.

मैं संतुष्ट महसूस कर रहा हूं. मैं कहीं भी जाने की जल्दी में नहीं हूं, मैं बस बहुत आराम और खुशी महसूस कर रहा हूं. मैंने अभी-अभी बचाए गए लोगों के साथ यात्रा की है, और मैं खुश हूं." - अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स

यह भी पढ़ें-इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स बोले- मैं संतुष्ट महसूस कर रहा हूं और मैं कहीं भी जाने की जल्दी में नहीं हूं, सहयोग से मिला मुकाम

आपको बता दें कि 12 नवंबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था, जिसमें 41 श्रमिक फंस गए थे. 17 दिन चले ऑपरेशन के बाद सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. इस ऑपरेशन में कई तब्दीली आई. मौजूदा मशीनों के अलावा भी कई मशीनें को विदेश से भी मंगवाया गया. विदेशों के एक्सपर्ट से भी मदद ली गई. आखिर में रैट होल माइनिंग की मदद से सभी श्रमिकों का सफल रेस्क्यू किया गया.

यह भी पढ़ें-भास्कर खुल्बे ने की टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के महारथी अर्नोल्ड डिक्स की तारीफ, डिक्स बोले- 41 जिंदगियां बचाकर खुश हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details