नई दिल्ली:उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल से रेस्कियू किए गए 41 श्रमिक गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान सभी के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. इसके बाद उनको अपने-अपने घर रवाना कर दिया गया. दरअसल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था. जांच में श्रमिकों का रक्त परीक्षण, एक्स-रे और ईसीजी रिपोर्ट सामान्य था, जिसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई थी. श्रमिकों के साथ अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स भी दिल्ली पहुंचे थे.
इन सभी श्रमिकों को देहरादून से हवाई मार्ग के रास्ते दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाया गया. सिलक्यारा टनल में लगी सभी रेस्क्यू टीमों ने बेहतरीन काम किया, जिसकी बदौलत सभी 41 मजदूर टनल से बाहर निकल सके. वहीं रेस्क्यू टीम को कई मुश्किलों से भी दो चार होना पड़ा, लेकिन टीम ने हिम्मत नहीं हारी और बुलंद हौसलों के साथ काम करते रहे और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई.
मैं संतुष्ट महसूस कर रहा हूं. मैं कहीं भी जाने की जल्दी में नहीं हूं, मैं बस बहुत आराम और खुशी महसूस कर रहा हूं. मैंने अभी-अभी बचाए गए लोगों के साथ यात्रा की है, और मैं खुश हूं." - अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स