नई दिल्लीःराजधानीदिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक में देर रात अद्भुत तरीके से ऐतिहासिक हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण कर दिया गया. हनुमान मंदिर की स्थापना स्थानीय लोग और राम भक्तों के साथ कुछ स्थानीय नेताओं ने मिलकर की है.
चांदनी चौक में स्टील के मोटे ढांचे से हनुमान मंदिर की स्थापना की गई है. बता दें कि हनुमान मंदिर तोड़े जाने के बाद प्रतिमा को एमसीडी के स्टोर में जमा करा दिया गया था. जिसे देर रात वहां से उठाकर मंदिर में स्थापित कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः-केजरीवाल चाहते तो हनुमान मंदिर को टूटने से बचाया जा सकता था: आदेश गुप्ता
रात को मंदिर का हुआ पुनर्निर्माण
सूत्रों के मुताबिक मंदिर की स्थपना के बाद कानून से बचने के उपाय भी तलाश लिए गए हैं. दरअसल जिस स्थान पर पुराना मंदिर था, उसी के बगल में मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया है. जहां पुराना मंदिर था, वहां कल तक दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग ओर टेंट लगे हुए थे. रात को मंदिर का निर्माण हुआ और पुलिस को इसकी खबर तक नहीं मिली, जो बेहद चौका देन वाला है.