दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रातोरात फिर बना चांदनी चौक में हनुमान मंदिर, पहले हुआ था विवाद - चांदनी चौक हनुमान मंदिर विवाद

कुछ दिनों पहले चांदनी चौक में बने हनुमान मंदिर को तोड़ दिया गया था, जिसके बाद इलाके में हंगामा हो गया था. इसे लेकर राजनीति भी हुई थी और अब जहां पर मंदिर तोड़ा गया था. वही रातों-रात दोबारा हनुमान मंदिर की स्थापना कर दी गई. जिसको लेकर प्रशासन अचंभे में हैं.

hanuman temple re establishment in chandni chowk delhi
चांदनी चौक हनुमान मंदिर पुनर्निर्माण

By

Published : Feb 19, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 7:45 AM IST

नई दिल्लीःराजधानीदिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक में देर रात अद्भुत तरीके से ऐतिहासिक हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण कर दिया गया. हनुमान मंदिर की स्थापना स्थानीय लोग और राम भक्तों के साथ कुछ स्थानीय नेताओं ने मिलकर की है.

वीडियो रिपोर्ट

चांदनी चौक में स्टील के मोटे ढांचे से हनुमान मंदिर की स्थापना की गई है. बता दें कि हनुमान मंदिर तोड़े जाने के बाद प्रतिमा को एमसीडी के स्टोर में जमा करा दिया गया था. जिसे देर रात वहां से उठाकर मंदिर में स्थापित कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंः-केजरीवाल चाहते तो हनुमान मंदिर को टूटने से बचाया जा सकता था: आदेश गुप्ता

रात को मंदिर का हुआ पुनर्निर्माण

सूत्रों के मुताबिक मंदिर की स्थपना के बाद कानून से बचने के उपाय भी तलाश लिए गए हैं. दरअसल जिस स्थान पर पुराना मंदिर था, उसी के बगल में मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया है. जहां पुराना मंदिर था, वहां कल तक दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग ओर टेंट लगे हुए थे. रात को मंदिर का निर्माण हुआ और पुलिस को इसकी खबर तक नहीं मिली, जो बेहद चौका देन वाला है.

Last Updated : Feb 20, 2021, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details