नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने एक स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से प्लास्टिक कचरे के संग्रहण की दिशा में अहम पहल की है. अब नगर निगम आपके घर से प्लास्टिक कचरे का संग्रहण करेगा, इसके बदले में आप आकर्षक ईनाम जीत सकेंगे.
नगर निगम ने करोल बाग क्षेत्र के निवासियों के लिए क्यू आर कोड आधारित ‘प्लास्टिक पिक-अप चैट बॉट’ सुविधा शुरू की है. इसकी मदद से लोग घर बैठे अपना प्लास्टिक कचरा नगर निगम को सौंप सकते हैं और बदले में आकर्षक उपहार पा सकते हैं. एमसीडी के विशेष अधिकारी, अश्विनी कुमार ने निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में इस पहल का शुभारम्भ किया. इस मौके पर करोल बाग क्षेत्र की उपायुक्त, शशांका आला और निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
प्लास्टिक पिक-अप चैट बॉट’ सुविधा का शुभारम्भ करते हुए विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि निगम की यह पहल सराहनीय है. इसकी मदद से प्लास्टिक कचरे की समस्या का बेहतर समाधान करने में मदद मिलेगी और प्लास्टिक को लैंडफिल साइट पर पहुंचने से रोका जा सकेगा। कुमार ने कहा कि प्लास्टिक कचरा लैंडफिल के साथ-साथ शहर की सफाई व ड्रेनेज सिस्टम के लिए भी बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि इस सुविधा को निगम के अन्य क्षेत्रों में लागू करने का प्रयास किया जाएगा.
कुमार ने कहा कि घर से प्लास्टिक कचरे के संग्रहण की सुविधा को क्यूआर कोड के अलावा अन्य माध्यमों से भी जोड़ना चाहिए. इससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकेंगे और प्लास्टिक कचरे का समुचित व बेहतर निस्तारण हो सकेगा.
योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए उपायुक्त, शशांक आला ने बताया कि लोग निगम द्वारा जारी क्यू आर कोड को स्कैन कर चैट बॉट शुरू कर सकते हैं. यह नागरिकों से उनका नाम, मोबाइल नंबर और प्लास्टिक पिकअप करने का स्थान पूछेगा. जिसके बाद 48 घंटे के भीतर निगम की तरफ से अधिकृत ‘स्वयंभू’ संस्था का प्रतिनिधि के घर से ही प्लास्टिक कूड़ा संग्रहित करेगी। आला ने बताया कि निगम द्वारा मार्केट एसोसिएशन के कार्यालय, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और अन्य प्रमुख स्थानों पर क्यू आर कोड स्टिकर लगाए जाएंगे ताकि लोग आसानी से इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकें. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है. आला ने कहा कि प्लास्टिक के बेहतर निस्तारण से इससे होने वाले दुष्प्रभावों को कम किया
जा सकता है.
निगम को सौंपें प्लास्टिक कचरा और पाएं आकर्षक इनाम - Plastic Pick Up Chat bot
नगर निगम ने करोल बाग क्षेत्र के निवासियों के लिए क्यू आर कोड आधारित ‘प्लास्टिक पिक-अप चैट बॉट’ सुविधा शुरू की है. इसकी मदद से लोग घर बैठे अपना प्लास्टिक कचरा नगर निगम को सौंप सकते हैं और बदले में आकर्षक उपहार पा सकते हैं.
दिल्ली नगर निगम