नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 70 हजार सीट हैं. वहीं पहली और दूसरी कटऑफ को मिलाकर एक लाख 18 हजार 878 छात्रों ने आवेदन किया है. जिसमें अब तक 48 हजार 582 छात्रों ने फीस जमा कर एडमिशन सुनिश्चित कर लिया है.
डीयू : स्नातक पाठ्यक्रम में दूसरी कटऑफ में ही आधी सीट भरी - दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन
डीयू में एडमिशन की दूसरी कटऑफ को मिलाकर अब तक कुल एक लाख 18 हजार 878 छात्रों ने आवेदन किया है. इसमें से 48 हजार 582 छात्रों ने फीस जमा कर दी है.
दिल्ली विश्वविद्यालय में इस वर्ष दाखिले के लिए कई पाठ्यक्रमों में कटऑफ 100 फीसदी सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए निर्धारित की गई थी. वहीं इसके बावजूद पहली और दूसरी कटऑफ को मिलाकर एक लाख 18 हजार 878 छात्रों ने डीयू में एडमिशन के लिए आवेदन कर दिया है. इसमें 48 हजार 582 छात्रों ने एडमिशन फीस जमा कर दाखिला सुनिश्चित करा लिया है. इसके अलावा 10 हजार 591 एडमिशन प्रिंसिपल के द्वारा मंजूर किया जा चुका है. इन छात्रों के पास फीस जमा करने के लिए 15 अक्टूबर रात 11:59 तक का समय है.
मालूम हो कि नॉर्थ कैंपस सहित के कई कॉलेजों में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए तीसरी कट ऑफ में एडमिशन का मौका लगभग खत्म हो गया है. वहीं दाखिले के लिए तीसरी कटऑफ 16 अक्टूबर को जारी की जाएगी. तीसरी कटऑफ के तहत दाखिले की प्रक्रिया 18 अक्टूबर सुबह से शुरू होगी.