नई दिल्ली:रोहिणी जिला पुलिस ने अलग अलग मामले में जुआ खेलने और शराब तस्करी करने वाले आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान कंवर पाल, परमानंद, अजय,मुकेश मनोज और गुलशन के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 778 शराब की बोतलें और 6290 रुपये व ताश के पत्ते जब्त किए हैं.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन प्रतिबंध के तहत प्रशांत विहार, नार्थ रोहिणी व स्पेशल स्टाफ ने चार अलग-अलग मामलों में जुआ खेल रहे चार आरोपियों, शराब तस्कर, अवैध शराब ले जा रहे अभियुक्तों समेत कुल छह आरोपियों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि जुआ और अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए सभी एसएचओ को विशेष निर्देश दिया गया है. इसी कड़ी में स्पेशल स्टाफ को केएनके काटजू इलाके में अवैध शराब की डिलीवरी के संबंध में सूचना मिली. सूचना पर गठित एक विशेष टीम ने जाल बिछाकर कंवर पाल को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से अवैध शराब के 14 कार्टन (700 क्वार्टर अवैध शराब) और अवैध शराब के परिवहन में प्रयोग की जा रही कार को जब्त किया गया.