नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 15 मार्च को दिल्ली में जिम बंद कर दिए गए थे. तब से अब तक दिल्ली में जिम बंद थे. अनलॉक चार की घोषणा के बाद देशभर में जिम खुले, लेकिन दिल्ली में प्रतिबंध बरकरार रहा. इसे लेकर तमाम सियासी आरोप-प्रत्यारोप भी लगे. लेकिन, अब 6 महीने बाद दिल्ली में जिम फिर से खुल चुके हैं.
6 महीने बाद दिल्ली में खुले जिम
थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था
ईटीवी भारत ने पूर्वी दिल्ली के एक जिम में जाकर यह देखने की कोशिश की कि कोरोना काल में फिर से खुले जिम में एहतियात के क्या कुछ इंतेजाम हैं. लक्ष्मीनगर के इस इन्फर्नो जिम में सबसे पहले एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और ऑक्सीजन लेवल की जांच के लिए ऑक्सीमीटर की व्यवस्था की गई है. जिम संचालक मनोज शर्मा ने बताया कि यहां कोरोना से बचाव के तमाम इंतेजाम किए गए हैं.
ये हैं कोरोना से बचाव के इंतजाम
उन्होंने कहा कि जिम में एक्सरसाइज के लिए आने वाले हर व्यक्ति को अपने साथ सैनिटाइजर, तौलिया और पानी का बोतल लेकर आना होगा. साथ ही हर इस्तेमाल के बाद जिम इक्यूपमेंट्स को सैनेटाइज किया जाएगा. कोरोना के मद्देनजर सेंट्रलाइज्ड एसी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. ऐसे में संचालक ने बताया कि यहां पंखे और वेंटिलेटर की हवा से काम चलाया जा रहा है. उन्होंने इतने दिन जिम बंद रहने के कारण सामने आई समस्याओं को लेकर भी अपनी बात रखी.
जिम बंद रहने से हुआ काफी नुकसान
मनोज शर्मा ने कहा कि हमारे यहां ट्रेनर और स्टाफ को मिलाकर 40 से ज्यादा लोग काम करते हैं, जिम बंद होने के कारण कमाई नहीं हो पाई और ऐसे में किसी तरह से जमा पूंजी से हमने उन्हें पेमेंट दिया. उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान काफी नुकसान हुआ. उन्होंने खासकर बिजली के बिल को लेकर रियायत के लिए सरकार से मांग की. उनका कहना था कि हमने ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन से भी इसे लेकर बात की है और उनसे आश्वासन मिला है.
नितिन त्यागी भी करते दिखें एक्सरसाइज
यहां हमें कई लोग एक्सरसाइज करते भी मिले. उन्होंने यहां की व्यवस्था और कोरोना के मद्देनजर एहतियात को लेकर सन्तुष्टि जाहिर की. इस जिम में हमें लक्ष्मीनगर के पूर्व विधायक नितिन त्यागी भी मिले. नितिन त्यागी फिटनेस को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं. उन्होंने जिम खोलने के सरकार के फ़ैसले का स्वागत किया, साथ ही यह भी कहा कि यह फैसला कोरोना से लड़ाई में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, क्योंकि लोग स्वस्थ होकर कोरोना से बचे रह सकेंगे.