दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की अनोखी पहल, घरों तक पहुंचाएगी लंगर - One week lockdown in Delhi

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने लोगों को घरों तक लंगर पहुंचाने की अनोखी पहल की है. साथ ही बंगाल साहिब गुरुद्वारे के पूरे संसाधन और इंफ्रास्ट्रक्चर दिल्ली सरकार को मरीजों की सेवा के लिए सुपुर्द कर दिया है.

gurudwara prabandhan committee will home deliver langar to needy person
गुरुद्वारा

By

Published : Apr 20, 2021, 3:27 PM IST

नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली में कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 6 दिन का लॉकडाउन लागू किया है. जिसके बाद दिल्ली में कोई भूखा न सोने पाए इसको लेकर दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने एक नई पहल की है. बंगला साहिब रकाबगंज की तरफ से लोगों को लगातार लंगर खिलाए जाएंगे. जिन परिवारों में कोई कोरोना से पीड़ित है या परिवार के ज्यादातर सदस्य कोरोना से पीड़ित हैं. उन्हें खाने-पीने की दिक्कत हो रही है, तो ऐसे लोगों के घरों तक गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी दोनों समय का खाना पहुंचाएगी.

लोगों के इलाज में भी कमेटी करेगी मदद

दिल्ली में कोई भी भूखा नहीं रहना चाहिए और कोई भी परिवार भूखा नहीं सोना चाहिए. इस बात का पूरा ख्याल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रखेगी. इसके अलावा जिन्हें इलाज में दिक्कत आ रही है, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी उनके इलाज में भी मदद करेगी.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने निकाला नगर कीर्तन


गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी बांग्ला साहिब द्वारा लगातार लंगर का इंतजाम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-गाजीपुर बॉर्डर पर अन्नदाताओं के लिए खाने का इस तरह हो रहा इंतजाम

घरों पर मंगवा सकते हैं लंगर

इसके अलावा कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कोई दिक्कत न हो इसके लिए गुरुद्वारा के इंफ्रास्ट्रक्चर दिल्ली सरकार को सुपुर्द कर दिया गया है, ताकि कोई भी मरीज बिना इलाज के दिल्ली के अंदर न रहे. कमेटी सारा संसाधन दिल्ली सरकार को दे रही है, जिसका जैसा चाहे इस्तेमाल कर सकती है. जिन लोगों को लंगर की जरूरत है, वह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कॉन्टैक्ट नंबर पर फोन कर अपने घरों तक लंगर मंगवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details