नई दिल्ली: गुरु नानक साहिब के 550वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर आईवाईसीई और सिख रिसर्च इंस्टीट्यूट यूएसए और नेशनल म्यूजियम की ओर से गुरु नानक साहिब 'वन नेस टू वन आईडेंटिटी' प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. ये प्रदर्शनी जनपथ पर स्थित नेशनल म्यूजियम में आयोजित की गई है, जोकि 9 फरवरी तक चलेगी.
गुरु नानक साहिब से जुड़ी प्रदर्शनी
बता दें कि इस प्रदर्शनी में गुरु नानक साहिब से जुड़ी कई कहानियां प्रदर्शित की गई है. वहीं इस मौके पर गुरु नानक देव पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शब्द प्रस्तुत किया. बता दें ये प्रदर्शनी गुरु नानक साहिब के जीवन और उनके कालखंड को तस्वीरों के माध्यम से दर्शाती है. इसके अलावा प्रदर्शनी में ये भी दिखाया गया है कि समाज में फैले भेदभाव को लेकर उनके क्या विचार थे.
वहीं तरनप्रीत मेहंदी ने कहा कि गुरु नानक साहिब के आदर्शों का पालन कर देश और दुनिया में फैली असमानता को दूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गुरु नानक साहिब की प्रेरक कहानियां लोगों को सुनने-सुनाने की जरूरत है. साथ ही कहा कि इस प्रदर्शनी के जरिए ऐसी ही कहानी लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.