नई दिल्ली:गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) में नए अकादमिक सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने सेमेस्टर एग्जाम के साथ कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (Common Entrance Exam) के समय सारणी की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के किसी भी परेशानी का निवारण करने के लिए ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम को और मजबूत किया है. बता दें कि विश्वविद्यालय के 71 कोर्स के लिए 18 जून से सेमेस्टर परीक्षा शुरू होगी. वहीं 18 जून से ही नए सत्र में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा जो 25 जून तक चलेगा.
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि दाखिले के दौरान किसी भी छात्र को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसको देखते हुए एडमिशन ब्रांच ने एक नोडल अधिकारी बनाया है. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दाखिले से जुड़े छात्रों की समस्या का निवारण करने के लिए एक ईमेल ईडी (admissiongrievances@ipu.ac.in) भी जारी किया है. ईमेल एड्रेस पर छात्र दाखिले से जुड़ी किसी भी समस्या की शिकायत कर सकेंगे. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी और ईमेल एड्रेस (coe2@ipu.ac.in) भी जारी किया गया है.