नई दिल्ली: सरस आजीविका मेला दिल्ली वासियों को खासा पसंद आ रहा है. चीजों पर की गई तमाम तरह की क्रिएटिविटी लोगों को खूब भा रही है. इसी तरह गुजरात में जूट के बैग का कारोबार करने वाला एक समूह भारत की संस्कृति और धरोहर को समेटने की कोशिशों में लगा है.
जूट के बैग्स पर ट्राइबल आर्ट करके उन्हें आकर्षक बनाकर बेचा जा रहा है. इस आर्ट और कल्चर को भारत के लोगों के बीच पहुंचाने के लिए उन्हें मॉडर्न रूप दिया जा रहा है. इन जूट बैग्स को देखकर दिल्लीवासी काफी आकर्षित हो रहे हैं.
इस तरह किया जाता है तैयार
सरस आजीविका मेले में लगे गुजरात के स्टॉल के दुकानदार संजय ने इन बैग्स के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुजरात में तमाम महिलाएं जूट पर डाई कर इन बैग्स को तैयार करती हैं. फिर इन्हें ट्राइबल आर्ट और मोती की कड़ाई करके आकर्षक बनाया जाता है.