नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में दूसरे चरण के तहत प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. इसके तहत शोधार्थी छात्रों के लिए हॉस्टल खोले जा रहे हैं. वहीं इस संबंध में डीन ऑफ स्टूडेंट प्रोफेसर सुधीर प्रताप सिंह की ओर से एक दिशा निर्देश जारी किया गया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि छात्रों को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.
कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा
वहीं जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि फिलहाल फाइनल ईयर रिसर्च स्कॉलर जिन्हें पीएचडी थीसिस 31 दिसंबर या 30 जून 2021 तक जमा करनी है. उन्हें ही हॉस्टल में रहने की मंजूरी दी गई है. डीन ऑफ स्टूडेंट प्रोफेसर सुधीर प्रताप सिंह के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि छात्रों को कोरोना वायरस नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. इसके तहत कैंपस में आने पर सभी छात्र को एक सेल्फ डिक्लेरेशन प्रमाण पत्र देना होगा.