नई दिल्लीः लोकनायक अस्पताल के बाद दिल्ली सरकार का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल गुरू तेग बहादुर (जीटीबी) भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तैयार है. दिलशाद गार्डन स्थित अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली सरकार द्वारा 450 बेड आरक्षित किए गए हैं. अस्पताल के पीआरओ डॉ. रजत झांब ने बताया कि अभी कोरोना के लक्षण वाले जो मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं उनके लिए एक फीवर क्लीनिक की व्यवस्था है. यहां पर सबसे पहले मरीज का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाता है. अगर टेस्ट पॉजिटिव आता है तो मरीज को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा जाता है. अगर मरीज को ज्यादा परेशानी होती है तो उसे कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित वार्ड में भर्ती कर लिया जाता है.
उन्होंने बताया कि फिलहाल 70 आईसीयू बेड हमने कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखे हुए हैं. अगर जरूरत पड़ेगी तो इनको और बढ़ाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि पीडियाट्रिक वार्ड में भी 50 आईसीयू बेड की व्यवस्था है. अगर जरूरत पडे़गी तो उन्हें भी कोरोना मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा.