नई दिल्ली:दिल्ली की मशहूर मेहरचंद मार्केट में अभिनेता आमिर खान की हालिया फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और ऋषि कपूर की फिल्म 'दो दूनी चार' की शूटिंग के कई सीन फिल्माए गए हैं. मार्केट में राजनेताओं की भी आवाजाही है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अक्सर मार्केट के एक रेस्तरां में आते रहे हैं. वीआईपी लोगों की पसंदीदा मार्केट इन दिनों अपनी पुरानी रौनक में लौटने के इंतजार में हैं.
दरअसल, 2018 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मॉनिटरिंग कमेटी के आदेश पर दिल्ली नगर निगम ने यहां करीब 90 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सील कर दिया था. इसी के बाद से बाजार के अच्छे दिन चले गए. मगर, अब कई अड़चनें खत्म हो गई हैं. इसके पुनः विकास के लिए मेहरचंद मार्केट एसोसिएशन की ओर से कई अच्छे कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली नगर निगम ने दुकानदारों को नक्शा अप्रूव करके देना शुरू कर दिया है. अब दुकान के मालिक अपनी शॉप को नए सिरे से बना सकेंगे.
मेहरचंद मार्केट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जब तक पुरानी दुकानों को तोड़कर नहीं बनाएंगे, तब तक मार्केट में जान नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि अपनी दुकान का नक्शा पास करवा लिया है. धीरे-धीरे जिन दुकानदारों के नक्शे पेंडिंग हैं, वो भी अप्रूवल हासिल कर लेंगे, तो बाजार गुलजार हो जाएगा. उन्होंने बताया कि सीलिंग के बाद दुनियाभर में कोविड-19 महामारी आ गई. सभी का कामधंधा चौपट हो गया. सब दुकानें खाली करके चले गए, इसके बाद से बाजार की स्थिति बिगड़ती चली गई. अब हालात में सुधार आ रहे हैं. अभी 80 से 90 दुकानें चल रही हैं.
मार्केट में अनधिकृत कंस्ट्रक्शन की वजह से सीलिंग हुई थी. इसमें ग्राउंड शॉप को सील नहीं किया गया था. फर्स्ट फ्लोर, बेसमेंट और सेकेंड फ्लोर को सील किया गया. अब दुकानदारों ने अनाधिकृ हिस्सा हटा दिया है. बेसमेंट बंद कर दिए हैं. ऊपर कोई दुकान भी नहीं है. मार्केट में अब 15 दुकानों को छोड़कर सभी डीसील हो गई है. 4 लाख रुपये से 40 लाख रुपये की पेनाल्टी चुकाने के बाद दुकानें डीसील हुई है.