नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्याज और टमाटर की कीमतें सीधे दोगुनी तक हो गई हैं तो आसपास के इलाकों से आने वाली सब्जियों की कीमत भी 50 फीसदी तक बढ़ गई है. खाद्य तेल 200 रुपये प्रति लीटर और दालों की कीमत 120-140 रुपये प्रति किलो पहुंचने से घर का बजट बिगड़ गया है.
सब्जी की कीमत में क्यों आई जबरदस्त उछाल, देखिए मंडी से ग्राउंड रिपोर्ट - दिल्ली में सब्जी महंगी
कोरोना के चलते लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. एक तरफ कोरोना के चलते आमदनी पर असर पड़ा है तो वही बढ़ती महंगाई भी कमर तोड़ रही है. बारिश का सीजन शुरू होते ही सब्जियों की भी कीमत बढ़ने लगी है.
सब्जी की कीमतों मेंआई जबरदस्त उछाल
पुरानी सब्जी मंडी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल यादव ने बताया कि बरसात का मौसम शुरू होने के बाद सब्जियों के रेटों में उछाल आया है. आलू के अलावा लगभग सभी सब्जियों के रेट दोगुने हो गए हैं. महाराष्ट्र से प्याज का स्टॉक थोड़ा कम आ रहा है, जिसकी वजह से प्याज के रेट में भी उछाल आया है. हरी सब्जियों पर महंगाई तकरीबन एक से डेढ़ महीने तक बरकरार रहेगी.
श्रीपाल यादव ने बताया जून-जुलाई में मौसम बदलता रहता है. कभी तेज गर्मी, तो कभी बारिश के चलते मौसम ठंडा हो जाता है. सब्जी का फूल बारिश से मर जाता है. ऐसे में मंडी में सब्जी की आवक कम हो जाती है और सब्जी की आपूर्ति कम हो जाती,जिसकी वजह से रेट में उछाल आ जाता है.
पढ़ें-Delhi : कम वैक्सीनेशन पर केंद्रीय मंत्री का वार, डिप्टी सीएम सिसोदिया ने किया पलटवार