दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में दुल्हन संग मंडप से सीधे मतदान केंद्र पहुंचा दूल्हा - delhi ncr news

बुराड़ी निवासी सुधीर राणा उत्तर प्रदेश के बिजनौर से शादी कर अपनी पत्नी संग अपने आवास पर जाने से पहले मतदान करने पहुंचे. उन्होंने खुद भी सबसे पहले वोट डाला और लोगों से भी जलपान से पहले मतदान करने की अपील की. (groom reached polling station with bride to vote in Delhi)

d
d

By

Published : Dec 4, 2022, 3:33 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आज नगर निगम चुनाव हो रहे हैं. लोग सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साहित हैं. पहले मतदान फिर जलपान इससे प्रभावित होकर लोग सुबह उठकर पहले मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन बुराड़ी विधानसभा से एक ऐसे व्यक्ति हैं जो शादी के मंडप से सीधे मतदान केंद्र पहुंचे हैं. (goom reached the polling station)

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सुधीर राणा नाम के व्यक्ति की शादी थी, जिसके बाद वह शादी कर अपनी पत्नी के साथ सीधे मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बुराड़ी विधानसभा में सुधीर राणा का आवास है. वह ना पहले घर गए ना ही उन्होंने कपड़े बदले और ना ही जलपान किया.

सुधीर मंडप से सीधे मतदान केंद्र पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि मतदान करना हर एक नागरिक का कर्तव्य है. यह भी बाकी कार्यों की तरह हमारे लिए जरूरी है. लोकतंत्र में मतदान करना एक तरह से अपनी आवाज उठाना है. अगर हम अपनी आवाज ही नहीं उठाएंगे तो सरकार से कैसे सवाल कर पाएंगे.

दिल्ली में दुल्हन संग मंडप से सीधे मतदान केंद्र पहुंचा दूल्हा

ये भी पढ़ें:MCD Election 2022: मॉडल मतदान केंद्र पर वोटिंग जारी, पिंक बूथ लोगों के आकर्षण का केंद्र

आपको बता दें, दिल्ली में एमसीडी चुनाव के दिन चुनाव आयोग की तरफ से बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरीजब वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे तो उनका नाम ही मतदाता सूची में नहीं मिला. इस वजह से वो वोट नहीं डाल सके. (State Congress President Anil Chaudhary could not vote) उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग से जांच की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details