नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आज नगर निगम चुनाव हो रहे हैं. लोग सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साहित हैं. पहले मतदान फिर जलपान इससे प्रभावित होकर लोग सुबह उठकर पहले मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन बुराड़ी विधानसभा से एक ऐसे व्यक्ति हैं जो शादी के मंडप से सीधे मतदान केंद्र पहुंचे हैं. (goom reached the polling station)
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सुधीर राणा नाम के व्यक्ति की शादी थी, जिसके बाद वह शादी कर अपनी पत्नी के साथ सीधे मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बुराड़ी विधानसभा में सुधीर राणा का आवास है. वह ना पहले घर गए ना ही उन्होंने कपड़े बदले और ना ही जलपान किया.
सुधीर मंडप से सीधे मतदान केंद्र पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि मतदान करना हर एक नागरिक का कर्तव्य है. यह भी बाकी कार्यों की तरह हमारे लिए जरूरी है. लोकतंत्र में मतदान करना एक तरह से अपनी आवाज उठाना है. अगर हम अपनी आवाज ही नहीं उठाएंगे तो सरकार से कैसे सवाल कर पाएंगे.