दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शुक्रवार से बदल जायेगा ग्रीन मेट्रो का समय, जानिए नया टाइम टेबल - ग्रीन मेट्रो नया टाइम टेबल

दिल्ली में DMRC पिंक लाइन को ग्रीन मेट्रो लाइन से पंजाबी बाग में जोड़ने वाली है. इसका काम तेजी से चल रहा है. इसके चलते ग्रीन मेट्रो के परिचालन समय में सुबह एवं रात को बदलाव किया गया है. यह बदलाव शुक्रवार से शुरू होकर आगामी 30 सितंबर तक के लिए रहेगा.

green metro time table will change from friday
शुक्रवार से बदल जायेगा ग्रीन मेट्रो का समय

By

Published : Jun 17, 2021, 8:41 PM IST

नई दिल्ली:ग्रीन लाइन मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही बड़ा तोहफा मिलने वाला है. DMRC पिंक लाइन को ग्रीन मेट्रो लाइन से पंजाबी बाग में जोड़ने वाली है. इसका काम तेजी से चल रहा है. इसके चलते ग्रीन मेट्रो के परिचालन समय में सुबह एवं रात को बदलाव किया गया है. यह बदलाव शुक्रवार से शुरू होकर आगामी 30 सितंबर तक के लिए रहेगा.


ग्रीन लाइन पर एक नई इंटरचेंज फैसिलिटी

DMRC के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार, दिल्ली मेट्रो ग्रीन लाइन पर एक नई इंटरचेंज फैसिलिटी शुरू करने वाली है. इसके लिए ग्रीन लाइन पर पंजाबी बाग में हाल्ट प्लेटफार्म बनाया जा रहा है. यहां पर ग्रीन लाइन और पिंक लाइन आपस में कनेक्ट हो जाएंगी. इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है. यहां पर 18 जून से लेकर 30 सितंबर तक हाल्ट तैयार करने का काम होगा, जिसकी वजह से ग्रीन लाइन मेट्रो के समय में बदलाव किया जा रहा है. यह बदलाव सुबह की पहली एवं रात की आखिरी मेट्रो के लिए किया जा रहा है. इस बारे में घोषणा करके भी मेट्रो के यात्रियों को इसकी जानकारी दी जाएगी.


पहली बार बनेगा हाल्ट स्टेशन

दिल्ली मेट्रो में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब स्टेशनों के बीच में हाल्ट बनाया जा रहा है. इसके जरिए पहले से चल रही दो मेट्रो लाइन को कनेक्ट किया जाएगा ताकि यात्री एक लाइन से दूसरी लाइन में हाल्ट स्टेशन के जरिए जा सकें. यहां पर किसी भी तरह की टिकट की सुविधा नहीं होगी. यहां केवल यात्री उतर कर दूसरे मेट्रो में जा सकेंगे.

इस प्लेटफार्म को कनेक्ट करने के लिए 230 मीटर लंबा फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा, जो पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन को ग्रीन लाइन से जोड़ेगा. यह प्लेटफॉर्म 155 मीटर लंबा होगा, जिस पर दो बड़ी लिफ्ट लगाई जाएंगी, जिनमें प्रत्येक में 26 यात्री आ सकते हैं. इसके अलावा सीढ़ियों की भी व्यवस्था रहेगी. अभी के समय में ग्रीन लाइन और पिंक लाइन के बीच किसी प्रकार की कनेक्टिविटी नहीं है. इसके जुड़ने से बहादुरगढ़, बाहरी दिल्ली, मुंडका, नांगलोई आदि क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा.


नया टाइम टेबल(Green Metro Time Table)

  • ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंद्रलोक ( सोमवार से शुक्रवार)
    पहली मेट्रो सुबह 7 बजे
    आखिरी मेट्रो रात 9 बजे

    पहली मेट्रो सुबह 8 बजे (रविवार)
    आखिरी मेट्रो रात 9 बजे
  • ब्रिगेडियर होशियार सिंह कीर्ति नगर ( सोमवार से शुक्रवार)

    पहली मेट्रो सुबह 7.18 बजे
    आखिरी मेट्रो रात 9.10 बजे

    पहली मेट्रो सुबह 8.18 बजे (रविवार)
    आखिरी मेट्रो रात 9.10 बजे
  • इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह ( सोमवार से शुक्रवार)

    पहली मेट्रो सुबह 7.25 बजे
    आखिरी मेट्रो रात 9.30 बजे

    पहली मेट्रो सुबह 8.25 बजे (रविवार)
    आखिरी मेट्रो रात 9.30 बजे
  • कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह ( सोमवार से शुक्रवार)

    पहली मेट्रो सुबह 7.25 बजे
    आखिरी मेट्रो रात 9.30 बजे

    पहली मेट्रो सुबह 8.25 बजे (रविवार)
    आखिरी मेट्रो रात 9.30 बजे


ABOUT THE AUTHOR

...view details