दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का ग्राफ, 400 के पार पहुंचा AQI - दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का ग्राफ

दिल्ली एनसीआर में गुरुवार का एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया. सुबह 11 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 401 दर्ज किया गया. इसके साथ ही ओखला और आनंद विहार का AQI 460 और 441 दर्ज किया गया.

Graph of pollution increased
प्रदूषण का ग्राफ

By

Published : Jan 14, 2021, 12:15 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को प्रदूषण का स्तर 400 के आंकड़े के पार पहुंच गया. सुबह 11 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 401 दर्ज किया गया जो अति गंभीर की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक ओखला और आनंद विहार का भी एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 460 और 441 दर्ज किया गया जो दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय है.


अभी और बढ़ेगा प्रदूषण
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि मानसून के दौरान राजधानी दिल्ली में सामान्य से कम बारिश हुई. जिसके कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कम बारिश के कारण धूल के कण हवा में जमने लगे हैं. जिससे प्रदूषण के स्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही ठंड से बचाव के लिए बड़ी संख्या में लोग अलाव का भी सहारा ले रहे हैं. जिससे निकलने वाले धुएं के कारण भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में सबसे प्रदूषित ग्रेटर नोएडा, AQI 400 के पार


क्षेत्रवार प्रदूषण का स्तर (PM2.5)
डीटीयू- 401
आईटीओ- 398
जहांगीरपुरी- 428
लोधी रोड- 388
मंदिर मार्ग- 429
मुंडका- 444
द्वारका- 436
नजफगढ़- 377
नरेला- 365
रोहिणी- 412

ABOUT THE AUTHOR

...view details