दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए ग्रैप स्टेज 3 लागू

राजधानी में AQI 401-450 रहा, जिसे देखते हुए तत्काल प्रभाव से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान ( GRAP) की स्टेज 3 लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस संबंध में पॉल्यूशन कंट्रोल डिविजन (पीसीडी) के डिप्टी कमिश्नर विनोद कुमार यादव ने एक आदेश जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 5, 2022, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. यहां बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान ( GRAP ) की स्टेज 3 लागू कर दी गई है. इस संबंध में पॉल्यूशन कंट्रोल डिविजन (पीसीडी) के डिप्टी कमिश्नर विनोद कुमार यादव ने एक आदेश जारी किया है. राजधानी में AQI 401-450 रहा, जिसे देखते हुए तत्काल प्रभाव से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान ( GRAP) की स्टेज 3 लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं. गौर करने वाली बात है कि जब प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने पर ग्रैप में ढील दी गई थी. लेकिन प्रदूषण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक बार फिर से सख्ती कर दी गई है.


इन कार्यों पर प्रतिबंध और छूट
दिल्ली में ग्रेप 3 लागू है जिसे लेकर निर्माण व तोड़फोड़ पर रोक रहेगी. वहीं रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, आईएसबीटी, राष्ट्रीय सुरक्षा, डिफेंस, राष्ट्रीय महत्व के प्रोजक्ट्स को छूट दी गई है. ऐसे कार्य जो प्रदूषण नहीं फैलाते जैसे प्लंबिंग, इंटीरियर डेकोरेशन, इलेक्ट्रिकल और कारपेंट को छूट दी गई है.


पहले उठाए गए कदम
केंद्र की समिति CAQM ने 29 अक्टूबर को ग्रैप 3 लागू किया था. दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया था. जिसे देखते हुए दिल्ली - एनसीआर में स्कूलों को बंद तक करने का फैसला करना पड़ा था. हालांकि स्थिति सुधरने पर ग्रैप में ढील दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details