नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर के मद्देनजर ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के पहले चरण को लागू कर दिया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शुक्रवार को दिल्ली का एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स 212 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी को पार करते हुए खराब श्रेणी में पहुंच चुका है.
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की सब कमेटी ने समीक्षा के दौरान पाया कि बीते 24 घंटे में दिल्ली एनसीआर की हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है. मौसम विभाग समेत अन्य एजेंसियों ने आशंका जताई है कि आने वाले कई दिनों तक दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में ही रहेगा. हवा की क्वालिटी को और खराब होने से रोकने के लिए ग्रैप के पहले चरण को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. सीएक्यूएम कि उप समिति ने आम लोगों से भी प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए निम्न चीजें करने को कहा है-
- गाड़ी के इंजन का रख-रखाव ठीक के करें.
- वाहनों में टायर प्रेशर मेंटेन रखें.
- वाहनों का पीयूसी सर्टिफिकेट अपडेट रखें.
- रेड लाइट पर इंजन को बंद कर दें.
- 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन न चलाएं.
- 311 और ग्रीन दिल्ली ऐप पर प्रदूषण फैलाने की शिकायतों को दर्ज कराएं.
इन बातों का रखें ध्यान-
- दिल्ली-एनसीआर में वाहन चालकों के पास वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. ऐसा न होने या प्रमाण पत्र एक्सपायर होने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया सकता है.
- दिल्ली-एनसीआर की रिहायशी सोसाइटियों और औद्योगिक इकाइयों में पूरी तरह से डीजल जनरेटर पर विद्युत आपूर्ति न की जाए.
- रिहायशी या व्यावसायिक इलाके में निर्माण कार्य कर रही एजेंसी या संबंधित व्यक्ति द्वारा धूल को नियंत्रित करने के पुख्ता इंतजाम करें.
- निर्माण सामग्री खुले में रखे जाने पर उसे ढंकने की उचित व्यवस्था की जाए.
- ग्रैप स्टेज वन लागू होने के बाद पटाखों के उपयोग पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.