नई दिल्ली: दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 401 से अधिक होने पर प्रदूषण बढ़ने पर बीते 22 दिसंबर को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का तीसरा चरण लागू कर दिया गया. एक्यूआई 451 से होने पर ग्रैप-4 लागू करने का प्रावधान है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से शनिवार शाम जारी आंकड़े देखें तो दिल्ली का एक्यूआई 450 दर्ज किया गया. यानी दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर के चलते ग्रैप-4 लागू होने की कगार पर है.
इससे पहले 5 नवंबर, 2023 को एक्यूआई 451 से अधिक होने पर ग्रैप-4 लागू किया गया था. हालांकि प्रदूषण कम होने पर 19 नवंबर को ग्रैप-4 की पाबंदियां हटा ली गईं थी. वहीं ग्रैप-3 की पाबंदियों के चलते दिल्ली में पेट्रोल के बीएस 3 और डीजल के बीएस 4 वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध है. साथ ही राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के निर्माण को छोड़कर अन्य सभी तरह के निर्माण कार्य पर प्रतिबंध है.
ग्रैप-4 में ये लगेंगी पाबंदिया: तापमान में गिरावट और हवा की रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. यदि दिल्ली एनसीआर में ग्रैप-4 लागू होता है तो दिल्ली में राष्ट्रीय निर्माण परियोजनाओं पर भी रोक लगा दी जाएगी. साथ ही ग्रैप-3 की सभी पाबंदियां जारी रहेंगी. हालांकि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि पर्यावरण विभाग के अधिकारियों से उनकी बात हुई है. अधिकारियों ने कहा है कि दो दिन में प्रदूषण के स्तर में गिरावट आने के आसार हैं.