नई दिल्ली:वाराणसी से नई दिल्ली के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार दोपहर दूसरी वंदे भारत ट्रेन को वाराणसी से हरी झंडी देकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया. यह वंदे भारत ट्रेन पहली बार वाराणसी से सफर करते हुए सोमवार रात 11:15 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची. जहां पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता, दिल्ली के डिविजनल रेलवे मैनेजर सुखविंदर सिंह समेत अन्य रेलवे अधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर वंदे भारत ट्रेन का भव्य स्वागत किया. रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोग भारत मां की जय की जयकारे लगाते नजर आए. जब ट्रेन रुकी तो उसमें से निकले यात्री बेहद उत्साहित दिखे. यात्रियों के बाहर आने पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उन्हें पुष्प देकर स्वागत किया.
दिल्ली में नई वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत, लेखी बोलीं- ट्रेन का स्वागत कर सम्मानित महसूस कर रही हूं
Delhi Varanasi Vande Bharat: दूसरी नई वंदे भारत ट्रेन पहली बार वाराणसी से सफर करते हुए सोमवार रात 11:15 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने वंदे भारत से सफर कर पहुंचे यात्रियों को पुष्प देकर स्वागत किया.
Published : Dec 19, 2023, 10:33 AM IST
अभी और भी वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगी:केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत कर सम्मानित महसूस कर रही हूं. भारत की राजनीतिक राजधानी को हमारे देश की आध्यात्मिक राजधानी से जोड़ने वाली यह ट्रेन प्रगति कनेक्टिविटी और नए भारत की भावना का प्रतीक है. यह ट्रेन न केवल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी बल्कि पर्यटन और आर्थिक विकास को भी आगे बढ़ाएगी. आने वाले समय में देश के अन्य रोडो पर भी वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिससे सफर सुगम होगा और कनेक्टिविटी बढ़ेगी."
20 दिसंबर से नियमित चलेगी ट्रेन: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 20 दिसंबर से नियमित किया जाएगा. सप्ताह में सिर्फ मंगलवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:00 बजे वाराणसी से चलेगी. प्रयागराज कानपुर सेंट्रल चिपियाना बुजुर्ग के रास्ते दोपहर 2:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. दोपहर 3:00 बजे वाराणसी के लिए वापसी करेगी. रात 11:05 बजे वाराणसी पहुंचेगी.