नई दिल्ली:रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद इंद्रप्रस्थ जिला द्वारा पांडव नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान राम, लक्ष्मण, सीता, भगवान शंकर और हनुमान के दिव्य स्वरूपों का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
शोभायात्रा में भारी संख्या में शामिल हुए लोग:शोभायात्रा पांडव नगर सी ब्लॉक स्थित राधे कृष्णा मंदिर से शुरू होकर डी ब्लॉक, एफ ब्लॉक से शकरपुर, गणेश नगर और पटपड़गंज से होती हुई वापस मंदिर आकर खत्म हुई. शोभायात्रा शुरू होने से पहले क्षेत्रीय विधायक अभय वर्मा, विहिप के सामाजिक समरसता आयाम के जिला प्रमुख राजीव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष लता गुप्ता, पार्षद यशपाल कैंतुरा, बिन्नू ठाकुर, रूपेंद्र शर्मा और रीनू जैन द्वारा भगवान के स्वरूपों की आरती की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, मंदिर समिति के पदाधिकारी, सदस्य व विहिप कार्यकर्ता मौजूद रहे.