नई दिल्ली:बीजेपी ने बुधवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जनजागरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें बीजेपी ने आर्टिकल 370 को हटाए जाने को केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि के तौर पर बताया. जन जागरण सभा में मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को आमंत्रित किया गया था.
'370 के समाप्त होने से सपना साकार हो गया'
जेपी नड्डा ने जम्मू कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने के पीछे सरकार की क्या मंशा थी? इसे क्यों खत्म करना जरूरी था और इसे खत्म करने के बाद क्या लाभ होगा? इन सब पर उन्होंने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि पिछले 7 दशकों से भी अधिक के कालखंड में प्रत्येक राष्ट्रवादी भारतीय का सपना रहा है एक राष्ट्र, एक संविधान. यह सपना संविधान की धारा 370 के समाप्त होने से साकार हो गया है.
उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ से दृढ़ निश्चय वाले नेतृत्व के कारण संभव हो पाई. इस निर्णायक कदम को सारे राष्ट्र ने सराहा है. जन-जन को महसूस हुआ कि भारतवर्ष के संवैधानिक इतिहास में यह एक महान उपलब्धि है. इसे राष्ट्र की एकता व अखंडता मजबूत हुई है.
'महत्वपूर्ण वादे को पूरा किया'
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर राज्य को 2 केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित किए जाने से पहुंचने वाले लाभ को लेकर इन क्षेत्रों की आम जनता काफी खुश है. भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में दोबारा वापसी आने के 100 दिन से भी कम दिनों में अपने इस महत्वपूर्ण वादे को पूरा किया. उन्होंने कहा कि जब सारा देश अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहा है.