दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने गाया गाना, शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं - Government school girl playing guitar on film song

दिल्ली मेट्रो के एक कोच में सरकारी स्कूल की छात्रा फिल्मी गीत पर गिटार प्ले कर रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसको शिक्षा विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. (Govt school students song goes viral in Delhi Metro)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 3:28 PM IST

दिल्ली मेट्रो में सरकारी स्कूल के छात्रों का गाना वायरल

नई दिल्ली: कहते हैं टैलेंट किसी परिचय का मोहताज नहीं होती. बस प्लेटफॉर्म सही होना चाहिए जहां टैलेंट की कद्र हो. हालांकि, जिन्हें प्लेटफॉर्म नहीं मिलता वह खुद अपने लिए रास्ता बना लेते हैं. दरअसल, दिल्ली की लाइफलाइन कहीं जाने वाली दिल्ली मेट्रो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. मेट्रो के एक कोच में सरकारी स्कूल की छात्रा फिल्मी गीत पर गिटार प्ले कर रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस वीडियो को ट्विटर पर शिक्षा विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. (Govt school students song goes viral in Delhi Metro)

शिक्षा विभाग ने लिखा कि यह सभी सोशल मीडिया पर है. सोशल मीडिया पर लगभग एक मिनट के वीडियो को लोगों की ओर से सराहा जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ लोग मेट्रो पर सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गीत गाने वाले छात्र एंड्रयूज गंज स्थित एसओएसई के हैं. इनके नाम हैं- छात्रा इशिता सैनी, छात्र कुणाल आहूजा, छात्रा डिप्टी आहूजा. शिक्षा विभाग ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी ने हम सभी का दिल जीत लिया. शिक्षा विभाग अपने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अंदर छुपी कला को बाहर लाने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के पूर्व लोकायुक्त को ट्रैवल एजेंसी ने दिया फर्जी टिकट, मुकदमा दर्ज

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाःसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों के कॉमेंट भी आने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इन छात्रों में टैलेंट कूट कूट कर भरा हुआ है. एक यूजर ने लिखा कि क्या मेट्रो में गीत गाना और इस तरह की गतिविधि की इजाजत है. तीसरे यूजर ने लिखा कि एक दिन यह दिल्ली का नाम जरूर रौशन करेंगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details