नई दिल्लीः इस सप्ताह विभिन्न धाराओं से संबंधित लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरियां जारी की गई हैं. जो लोग विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, उनके लिए यहां कुछ सरकारी नौकरियों है, जिनमें योग्यता अनुसार आप आवेदन कर सकते हैं.
डीडीए में इन पदों पर भर्ती
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) में ऊंचे पद पर शानदार नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दिल्ली विकास प्राधिकरण ने निदेशक (वित्त विभाग) पद के लिए - 1 रिक्ति और वित्तीय सलाहकार (आवास विभाग) पद के लिए- 1 रिक्ति की घोषणा की है. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2021 है. इच्छुक उम्मीदवार डीडीए की वेबसाइट www.dda.org.in से जानकारी ले सकते हैं.
SBI में अप्रेंटिस के 6100 पदों पर निकली वैकेंसी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अप्रेंटिस के पद पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है. कुल 6100 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक अभ्यर्थी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एसबीआई के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
- आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 6 जुलाई, 2021
- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 26 जुलाई, 2021
- ऑनलाइन लिखित परीक्षा - अगस्त 2021
भारतीय नौसेना इलेक्ट्रिकल GS अधिकारी
BE / B.Tech Degree वाले पुरुष छात्रों के लिए भारतीय नौसेना में भर्ती निकली है. ये भर्ती लघु सेवा आयोग एसएससी अधिकारी इलेक्ट्रिकल GS भर्ती 2021 के 40 पदों के लिए निकाली है. जो उम्मीदवार इच्छुक हैं और पात्र हैं, वह भारतीय नौसेना SSC एंट्री इलेक्ट्रिकल GS जॉब्स 2021 बैच भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 16 जुलाई 2021
आखिरी तिथि: 30 जुलाई 2021