नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है.संघ लोक सेवा आयोग ने प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत कुल 363 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. अभ्यर्थी 29 जुलाई तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भर्तियां दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के लिए निकाली गई है. इनमें से 208 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 155 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
प्रिंसिपल के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही किसी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी में शिक्षण का 10 वर्ष का अनुभव (उप प्रधानाचार्य / स्नातकोत्तर शिक्षक / प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
SBI में अप्रेंटिस के 6100 पदों पर निकली वैकेंसी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अप्रेंटिस के पद पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है. कुल 6100 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक अभ्यर्थी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एसबीआई के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
- आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 6 जुलाई, 2021
- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 26 जुलाई, 2021
- ऑनलाइन लिखित परीक्षा - अगस्त 2021
भारतीय नौसेना इलेक्ट्रिकल GS अधिकारी
BE / B.Tech Degree वाले पुरुष छात्रों के लिए भारतीय नौसेना में भर्ती निकली है. ये भर्ती लघु सेवा आयोग एसएससी अधिकारी इलेक्ट्रिकल GS भर्ती 2021 के 40 पदों के लिए निकाली है. जो उम्मीदवार इच्छुक हैं और पात्र हैं, वह भारतीय नौसेना SSC एंट्री इलेक्ट्रिकल GS जॉब्स 2021 बैच भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.