दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'पूर्ण राज्य के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट को लेकर गलतबयानी कर रहे हैं मनोज तिवारी' - full statehood

गोपाल राय ने कहा कि मनोज तिवारी पूर्ण राज्य के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट को लेकर गलत बयानी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हाल में ट्विटर चौपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले में दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने से इनकार कर दिया है, जो सरासर गलत है.

गोपाल राय ने मनोज तिवारी पर साधा निशाना

By

Published : Mar 30, 2019, 7:42 PM IST

Updated : Mar 30, 2019, 10:39 PM IST

नई दिल्ली:पूर्ण राज्य के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच अब आरोपों-प्रत्यारोपों का द्वंद युद्ध चल पड़ा है. दिल्ली प्रदेश संजोयक गोपाल राय ने शानिवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर मनोज तिवारी के ऊपर कई आरोप लगाए.

गोपाल राय ने मनोज तिवारी पर साधा निशाना

गलतबयानी करने का लगाया आरोप
गोपाल राय ने कहा कि मनोज तिवारी पूर्ण राज्य के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट को लेकर गलत बयानी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हाल में ट्विटर चौपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले में दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने से इनकार कर दिया है, जो सरासर गलत है.

सुप्रीम कोर्ट में नहीं हुआ कोई सुनवाई
गोपाल राय ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कॉपी पढ़कर सुनाई और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसलों के ऐसा कुछ नहीं कहा था. उन्होंने यह भी कहा कि अव्वल तो सुप्रीम कोर्ट ने पूर्ण राज्य के मुद्दे पर कोई सुनवाई ही नहीं की है, कोर्ट ने केवल दिल्ली के स्पेशल स्टेटस को लेकर टिप्पणी की थी, लेकिन मनोज तिवारी कोर्ट का नाम लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं.

भाजपा ने घोषणा पत्र में किया था वादा
गोपाल राय ने ट्विटर चौपाल में मनोज तिवारी के एक और बयान को लेकर उनपर निशाना साधा. गोपाल राय ने कहा कि मनोज तिवारी ने ट्विटर चौपाल में कहा था कि दिल्ली इसलिए भी पूर्ण राज्य नहीं बन सकती, क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने रेल भवन पर धरना किया था. गोपाल राय ने कहा कि वो धरना जनवरी 2014 में हुआ था, जिसके बाद अप्रैल में भाजपा ने अपने स्पेशल घोषणा पत्र में पूर्ण राज्य के मुद्दे को शामिल किया. गोपाल राय ने कहा कि भाजपा पहले पूर्ण राज्य के मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लियर करे.

Last Updated : Mar 30, 2019, 10:39 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details