नई दिल्ली:बीते दिनों संसदीय समिति की प्रदूषण से संबंधित बैठक में नहीं पहुंचे गौतम गंभीर पर चौतरफा हमला हो रहा है. दिल्ली में उन्हें लापता बताते हुए पोस्टर भी लगाए गए हैं. वहीं रविवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद विजय गोयल प्रदूषण के मुद्दे दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने जंतर-मंतर पहुंच गए.
इन दोनों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि वो चाहे गौतम गंभीर हों, विजय गोयल या फिर मनोज तिवारी, किसी में भी मुझे गंभीरता नहीं दिखती.
'बीजेपी के नेता गैर-जिम्मेदार'
मीटिंग में ना जाने को लेकर गोपाल राय ने कहा कि उनका उस मीटिंग में ना जाना गैर-जिम्मेदाराना रवैया तो है ही, साथ ही उसके बाद उन्होंने जो टिप्पणी की वो भी ठीक नहीं है.