दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हार का मुंह देखने के बाद AAP बोली, जनता तक नहीं पहुंचा सके अपनी बात - NEW DELHI

नतीजे आने के बाद अगले दिन शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ये बात स्वीकार की कि वो दिल्ली वालों के बीच अपने उम्मीदवारों की जानकारी ठीक तरीके से नहीं पहुंचा पाए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोपाल राय

By

Published : May 24, 2019, 4:09 PM IST

Updated : May 24, 2019, 6:15 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ चुके हैं. दिल्ली में सातों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया तो कांग्रेस और AAP औंधे मुंह नीचे गिरे. दोनों ही पार्टियां अपना खाता तक नहीं खोल सकी.

AAP जो पूर्ण राज्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही थी उसके तीन उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. हार पर AAP के प्रदेश संजोयक गोपाल राय की प्रतिक्रिया आई.

गोपाल राय, प्रदेश संजोयक, AAP

नतीजे आने के बाद अगले दिन शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ये बात स्वीकार की कि वो दिल्ली वालों के बीच अपने उम्मीदवारों की जानकारी ठीक तरीके से नहीं पहुंचा पाए.

'AAP ने उतारे थे बेहतरीन उम्मीदवार'
पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के बाद गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में AAP ने बेहतरीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे. AAP के कार्यकर्ताओं ने निस्वार्थ भाव से चुनावी अभियान में भागीदारी दी. अब देश का जनादेश नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पक्ष में आया है, इसका स्वागत है.

चुनाव नतीजों के बाद गुरुवार देर शाम को सभी उम्मीदवारों से चर्चा की गई. संगठन नेतृत्व ने चर्चा की. जिसमें ये बात निकलकर सामने आई कि हम जनता को समझाने में कामयाब नहीं रहे.

गोपाल राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ वोट राहुल के नाम पर कांग्रेस को गया. जिन लोगों ने मोदी और जिन्होंने राहुल को वोट किया है, उनके मुंह से कॉमन बात निकली है कि दिल्ली में केजरीवाल को वोट करेंगे.

गोपाल राय बोले दिल्ली में AAP के लिए सकारात्मक पहलू है कि केजरीवाल को लेकर सहानुभूति देखी गई है. जहां कमी दिखी है, वहां सुधार करेंगे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने काम पर ध्यान देगी. 26 मई को अरविंद केजरीवाल प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं के साथ पंजाबी क्लब में चर्चा करेंगे. जहां आगे की रणनीति तय होगी.

'जरूरत पड़ी तो संगठन में होगा बदलाव'

चुनाव नतीजे आने के बाद ईवीएम को लेकर गोपाल राय बोले, हमेशा EVM और वीवीपेट पर लॉजिकल सवाल उठाए गए हैं. ईवीएम पर पारदर्शिता बनें. जरूरत पड़ी तो संगठन में बदलाव होगा. हरियाणा के रिजल्ट पर वहां की राज्य इकाई से चर्चा हो रही है. पूरा चुनाव पोलराइज हुआ है. किसान, बेरोजगारी, जीएसटी, नोटबंदी मुद्दा नहीं बन पाया, तो पूर्ण राज्य भी मुद्दा नहीं बन पाया.

Last Updated : May 24, 2019, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details