दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में दबंगों ने कारोबारी को जमकर पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दबंगों द्वारा एक प्रॉपर्टी कारोबारी की पिटाई मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 2, 2023, 10:45 AM IST

Updated : Aug 2, 2023, 12:12 PM IST

दबंगों ने कारोबारी को जमकर पीटा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दबंगों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. एक प्रॉपर्टी कारोबारी ने सुरक्षा गार्ड्स के साथ बदसलूकी का विरोध किया तो दबंगों ने कारोबारी की ही पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपी अलग-अलग गाड़ियों में सवार थे, जिसमें एक स्कॉर्पियो भी थी.

मामला गाजियाबाद के सेक्टर-2 वेव सिटी का है. यहां दबंगों ने प्रॉपर्टी कारोबारी अमित कुमार की सोमवार रात पिटाई कर दी. वह गाड़ी से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान कुछ युवक पास में खड़े सुरक्षा गार्ड के साथ बदसलूकी कर रहे थे. इसका उन्होंने विरोध किया. इसके बाद दबंगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दबंग किस तरह एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे हैं. वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपी दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे. दोनों गाड़ियों में सवार दबंगों ने मिलकर अमित कुमार की पिटाई कर दी. जिससे वह घायल हो गया. हालांकि उन्हें हॉस्पीटल में प्राथमिक उपचार देकर छूट्टी दे दी गई.

पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने उन गार्ड्स के बयान भी दर्ज किए हैं जिनके साथ बदसलूकी की जा रही थी. बता दें कि वेव सिटी का इलाका लगातार विकसित हो रहा है. अभी भी यहां काफी प्लॉट ऐसे हैं जिन पर भवन तैयार किए जा रहे हैं. शाम होते ही यहां का सुनसान हो जाता है. पुलिस हमेशा गश्त का दावा तो करती है, लेकिन फिर भी इस तरह की वारदात सरेशाम होने पर सवाल जरूर खड़े होते हैं.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: रील बनाने के चक्कर में बुलेट रानी ने फिर उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, एक वीडियो वायरल होने पर चालान

Last Updated : Aug 2, 2023, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details