नई दिल्ली:बीएलके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (BLK Super Specialty Hospital) के दो मरीजों को दिल की बीमारियों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद दोनों मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया. दोनों पॉजिटीव पाए गए. कोरोना संक्रमित होने के बाद मरीजों को कॉकटेल एंटीबाडी ड्रग दी गई थी, जिसका अच्छा असर हुआ है.
चेस्ट एंड रेस्पिरेट्री डिजीज डिपार्टमेंट के सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर संदीप नायर ने बताया 70 साल के सुनीरमल घटक और 65 साल के सुरेश कुमार नेत्रह दोनों को दिल की बीमारियों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 3 दिन के भीतर उन्हें मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी दी गई थी, जिसके बाद दोनों मरीजों में कोरोना को विकसित होने से रोका गया और तेजी से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ने अपना असर दिखाया और दोनों मरीजों की 8 दिन के भीतर कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है.