दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिना ड्रा के सीधे DDA फ्लैट पाने का सुनहरा मौका, चार दिन शेष

डीडीए की ऑनलाइन योजना से ऐसा कर सकते हैं. डीडीए ने अलग-अलग पांच योजनाओं में लगभग 10 हजार फ्लैट निकाले हुए हैं. लेकिन इस योजना से फ्लैट खरीदने के लिए अब केवल चार दिन शेष रह गए हैं. 30 नवंबर तक ही इन योजनाओं के तहत सीधे फ्लैट खरीदे जा सकते हैं.

Golden opportunity to get DDA flat directly without draw
DDA फ्लैट

By

Published : Nov 27, 2019, 4:42 PM IST

नई दिल्ली: अगर आप डीडीए के फ्लैट बिना ड्रा के सीधे खरीदना चाहते हैं, तो डीडीए की ऑनलाइन योजना से ऐसा कर सकते हैं. डीडीए ने अलग-अलग पांच योजनाओं में लगभग 10 हजार फ्लैट निकाले हुए हैं. लेकिन इस योजना से फ्लैट खरीदने के लिए अब केवल चार दिन शेष रह गए हैं. 30 नवंबर तक ही इन योजनाओं के तहत सीधे फ्लैट खरीदे जा सकते हैं.

DDA फ्लैट पाने का सुनहरा मौका
इन योजनाओं के तहत उपलब्ध हैं फ्लैट


1. ईडब्ल्यूएस कोटे के फ्लैट--
30 अगस्त 2019 को निकाले गए ईडब्ल्यूएस कोटे के फ्लैट के लिए 30 नवंबर 2019 तक आवेदन किए जा सकते हैं. इस योजना के तहत कुल 6,273 फ्लैट निकाले गए हैं. इन फ्लैटों पर डीडीए बनाने में आई लागत की कीमत पर 40 फ़ीसदी डिस्काउंट भी दे रहा है. यह फ्लैट नरेला में बनाए गए हैं. इनकी कीमत 9.5 लाख से लेकर 12.5 लाख रुपए तक है.


2. एलआईजी वन बैडरूम फ्लैट--
डीडीए की इस योजना के तहत एक कमरे वाले फ्लैट नरेला, रोहिणी और सिरसपुर में निकाले गए हैं. यह फ्लैट 14 से लेकर 15 लाख रुपये तक के हैं. इन फ्लैटों को लेने वालों को डीडीए की तरफ से 50 फ़ीसदी छूट मेंटेनेंस चार्ज में दी जाएगी. इतना ही नहीं अगर कोई दो फ्लैट एक साथ लेता है तो उसे इन्हें जोड़ने की अनुमति भी डीडीए की तरफ से दी जाएगी.


3. एससी-एसटी के लिए विशेष स्कीम--
डीडीए ने एससी और एसटी परिवार के लिए 269 फ्लैट निकाले हैं. सितंबर 2019 में निकाले गए इन फ्लैटों के लिए 30 नवंबर 2019 तक आवेदन किया जा सकता है. पश्चिम विहार, द्वारका और रोहिणी में यह फ्लैट बने हुए हैं. इनमें जनता, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट हैं. यह फ्लैट बाजार की कीमत से कम दाम पर डीडीए द्वारा दिये जा रहे हैं.

4. गैलेंट्री विजेता सैनिकों के लिए
डीडीए ने सेना में गैलंट्री जीत चुके सैनिकों के लिए भी आवास योजना निकाली है. इसमें कुल 1000 फ्लैट निकाले गए हैं. गैलेंट्री विजेता के अलावा शहीद की विधवा एवं युद्ध में दिव्यांग हुए सैनिक भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. यह योजना एलआईजी/ वन बैडरूम फ्लैट के लिए है और पहले आवेदन करने वालों को ही यह फ्लैट मिलेगा. इसकी कीमत मात्र सात लाख रुपये रखी गई है. अब तक 125 से ज्यादा आवेदन इन फ्लैटों के लिए आ चुके हैं.

5. जोड़ा एलआईजी फ्लैट योजना
डीडीए ने 1000 फ्लैट ऐसे निकाले हैं जो जोड़े में बेचे जाएंगे. यह नरेला के पॉकेट 4, 5, जी7 और जी8 में हैं. इन्हें कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है. दोनों फ्लैटों को जोड़ने के बाद इनका कुल क्षेत्र लगभग 96 मीटर हो जाएगा. दोनों फ्लैटों की कीमत लगभग 45 लाख रुपये होगी. दोनों फ्लैटों को जोड़ने का खर्च खरीदार को उठाना होगा. डीडीए उन्हें केवल इसकी अनुमति देगा.

नहीं लेना होगा ड्रा में हिस्सा
आमतौर पर डीडीए अपनी आवासीय योजनाओं में ड्रा के माध्यम से फ्लैट देता है. लेकिन डीडीए की इन योजनाओं में सीधे आवेदन कर फ्लैट खरीदा जा सकता है. केवल बुकिंग राशि जमा करवाने के बाद डीडीए तीन से छह महीने का समय बकाया राशि को चुकाने के लिए दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details