नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के मामले में कमी आती नहीं दिख रही है. एयरपोर्ट के अराइवल टर्मिनल तीन के डस्टबिन में एक किलो सोना बरामद किया गया है.
इसके साथ ही कुछ प्रतिबंधित सिगरेट के पैकेट भी बरामद हुए हैं. कस्टम विभाग ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ तस्करी के मामले में केस दर्ज कर लिया है.
लाखों का सोना बरामद
कस्टम विभाग के एडिशनल कमिश्नर डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि टर्मिनल तीन के अराइवल पर सीआईएसएफ के जवान ड्यूटी कर रहे थे. तभी वहां मौजूद एक डस्टबिन में सफेद पेपर में लपेटा हुआ कुछ सामान बरामद हुआ. जिसके बाद संदेह होने पर उसे खोला गया तो उसमें चार कटपीस सोने के बरामद हुए.