नई दिल्ली: दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बीते 1 महीने में दिल्ली में 5 बड़े चोरी के मामले सामने आए हैं. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने दिल्लीवासियों की सुरक्षा और दिल्ली में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. ताजा मामला सफदरजंग एंकलेव थाना इलाके का है, जहां चोरों ने एक घर से 30 लाख के गोल्ड की ज्वैलरी चोरी कर ली. वारदात के समय पीड़ित परिवार दिल्ली से बाहर गया था. वापस आने पर उन्हें वारदात के बारे में पता चला. घटना का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी. पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
ग्रीन पार्क एक्सटेंशन की घटना: पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित राहुल ने बताया कि वह परिवार के साथ सफदरजंग थाना इलाके के ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में रहता है. पीड़ित प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वह आठ अक्टूबर को वाइफ के साथ दिल्ली से बाहर गया था. तीन दिन बाद जब 11 अक्टूबर की शाम वापस दिल्ली में वापस अपने घर आए तो देखा अलमारी खुली हुई है और अंदर का सामान फैला हुआ है.
चेक करने पर पता चला अलमारी से करीब 30 लाख के गोल्ड और डायमंड की ज्वैलरी चोरी हो गई है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. जांच में पता चला कि चोर खिड़की के रास्ते से अंदर घुसे थे।पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच कर रही है.