नई दिल्ली:देश में कोरोना के मामले लगतार बढ़ रहे हैं. ऐसे में नए साल के जश्न को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने देश की राजधानी में रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया है. नए साल के जश्न को प्रतिबंधित करने के लिए आज और कल रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति नहीं दी जाएगी.
नए साल में नाइट कर्फ्यू: कोरोना गाइडलाइंस का हो रहा पूरा पालन - द गोल चक्कर कैफे एंड बार संचालक सिद्धार्थ भारद्वाज
देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में नए साल को देखते हुए हर राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में दिल्ली आज और कल रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति नहीं दी जाएगी. सुनिए इसको लेकर क्या कहते है कैफे एंड बार संचालक.
सावर्जनिक स्थानों पर नहीं कोई सभा
जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि 31 दिसंबर को रात के 11 बजे से एक जनवरी की सुबह छह बजे तक और एक जनवरी को रात 11 बजे से दो जनवरी की सुबह 6 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी सभा को अनुमति नहीं है. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए कालकाजी स्थित द गोल चक्कर कैफे एंड बार के संचालक सिद्धार्थ भारद्वाज बतातें हैं कि लोगों की ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो और जो लोग आ रहे हैं उन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही जा रही है.