दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Global Parents Day 2021: माता-पिता के सम्मान का यह दिन, जानें इससे जुड़ी 10 खास बातें - ग्लोबल पैरेंटस डे थीम

1 जून को ग्लोबल पेरेंटस डे (Global Parents Day) के रूप में मनाते हैं. इसकी थीम, इतिहास और अन्य जानकारियों को जानने के लिए पढ़ें खबर.

Global Parents Day 2021
Global Parents Day 2021

By

Published : Jun 1, 2021, 9:12 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 9:25 AM IST

आज का दिन ग्लोबल पेरेंटस डे (Global Parents Day) के रूप में मनाया जाता है. आइए जानते हैं इसे जुड़ी 10 खास बातें.

  1. संयुक्त राष्ट्र ने 17 सितंबर, 2012 को हर साल 1 जून को 'अभिभावकों के वैश्विक दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की.
  2. ग्लोबल पेरेंट्स डे के आइडिया को यूनिफिकेशन चर्च और सेनेटर ट्रेंट लॉट का समर्थन था
  3. यह दिवस दुनिया भर के लोगों को अपने माता-पिता का सम्मान करने की लिए प्रोत्साहित करता है.
  4. यह दिवस पेरेंटिंग में माता-पिता द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मनाया जाता है.
  5. 2021 के लिए इसकी थीम है 'दुनिया भर में सभी माता-पिता की सराहना करें'.
  6. UN के मुताबिक मौजूदा कोरोना के दौर में पेरेंटस को और भी अधिक सपोर्ट की जरूरत है.
  7. कोरोना ने परिवार के लोगों को एक-दूसरे की अहमियत से परिचित कराया है.
  8. इस दिन आप अपने माता-पिता को तोहफा देकर उनका सम्मान कर सकते हैं.
  9. कोरोना के दौर में अगर आप दूर हैं तो वीडियो कॉल के जरिए भी आप माता-पिता को विश कर सकते हैं.
  10. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार माता-पिता अपने बच्चों के पहले केयर टेकर और शिक्षक हैं.
Last Updated : Jun 1, 2021, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details