नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में 15 वर्षीय लड़की अपनी मम्मी की डांट खाने के बाद नाराज हो गई और घर से दिल्ली जाने की कोशिश करने लगी. इसी बीच उसे ई-रिक्शा पर दो लड़के मिले. आरोप है कि दोनों लड़कों ने लड़की को ई-रिक्शा में करीब तीन घंटे घुमाया और एक अज्ञात जगह पर ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद लड़की को बस में बैठा दिया गया. बेसुध हालत में लड़की आधी रात को बस से उतर गई. इसके बाद उसने पुलिस को अपनी आपबीती बताई. इसके मुरादनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मामला 10 जनवरी की शाम का बताया जा रहा है. मुरादनगर इलाके की रहने वाली एक 15 वर्षीय लड़की घर से दूध लेने के लिए गई थी. इस दौरान वह अपनी मां से नाराज थी. क्योंकि मां ने उसे डांट दिया था. वह घर नहीं गई और उसने सोचा कि वह दिल्ली चली जाएगी. इस दौरान उसने ई-रिक्शा को देखा. ई-रिक्शा पर दो लड़के बैठे हुए थे. लड़की ने लड़कों से पूछा कि वह दिल्ली जाना चाहती है, उसे कहां से बस पकड़नी होगी. लड़कों ने लड़की की अनभिज्ञता का फायदा उठाया और उसे बहला-फुसलाकर रिक्शा में बैठा लिया. इसके बाद दोनों लड़के उसे यहां वहां घुमाते रहे और एक खाली जगह में ले जाकर लड़की के साथ गैंगरेप किया. आरोपियों की पहचान नाजिम और जाहिद के रूप में हुई. दोनों मुरादनगर के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें :दिल्लीवासियों पर महंगाई की मार, ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ा, जानें नई दरें